NEET Form Fees For OBC 2025: नीट 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में यह सवाल होगा कि इस साल NEET 2025 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस कितनी होगी। फॉर्म की फीस को लेकर चिंता करना स्वाभाविक है, क्योंकि सभी छात्रों की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती और न ही सभी बच्चे समान सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं।
चाहे छात्र जनरल, ओबीसी या एससी/एसटी कैटेगरी से आते हों, नीट रजिस्ट्रेशन फीस का इंतजाम करना सभी के लिए अलग-अलग चुनौती हो सकता है। इसलिए, छात्रों को समय रहते यह जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि इस साल की फीस कितनी होगी, ताकि वे पहले से अपनी तैयारी कर सकें।
NEET 2025 का ऑनलाइन फॉर्म 7 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक भरा जाएगा। इसलिए, छात्र पहले से ही रजिस्ट्रेशन फीस की व्यवस्था कर लें ताकि अंतिम समय में किसी तरह की परेशानी न हो। फॉर्म भरने के साथ ही फीस जमा करना अनिवार्य होता है, तभी आवेदन मान्य होगा।
नीट 2025 परीक्षा 5 मई 2025 को आयोजित होगी, और इसकी आधिकारिक घोषणा NTA की वेबसाइट पर की जाएगी। किसी भी नए अपडेट के लिए छात्र neet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं या फिर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, जहां हम लेटेस्ट जानकारी साझा करते हैं।
NEET Form Fees For OBC 2025
सबसे पहले बात करते हैं ओबीसी कैटेगरी के बच्चों के लिए कि नीट 2025 में कितनी फीस लगेगी। ओबीसी कैटेगरी में ऐसे छात्र जो ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर में आते हैं, उनके लिए नीट 2025 की फॉर्म फीस 1600 रूपये है।
NEET Form Fees For General 2025
ऐसे बच्चे जो जनरल कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं, उनके लिए नीट 2025 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस ₹1700 है।
NEET Form Fees For SC 2025
NEET Form Fees For SC: एससी कैटेगरी के बच्चों के लिए नीट 2025 रजिस्ट्रेशन फीस ₹1000 है.
NEET Form Fees For EWS 2025
सामान्य वर्ग के ऐसे बच्चे जो इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) से आते हैं और जिनके पास EWS का सर्टिफिकेट उपलब्ध है, वे EWS कोटा के तहत नीट 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹1600 है।
नीट के रजिस्ट्रेशन फीस ज्यादा क्यों होती है?
आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर नीट जैसी परीक्षा, जिसमें समाज के हर तबके के लोग फॉर्म भरते हैं और अपने डॉक्टर बनने के सपनों को पूरा करना चाहते हैं, उसमें इतनी फीस क्यों लगती है। यह सवाल जायज भी है, क्योंकि हर वर्ग के बच्चों की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती।
इसके बावजूद, नीट के रजिस्ट्रेशन फीस अधिक होती है। इसमें कई ऐसे बच्चे होते हैं जिनके लिए ₹1500 या ₹2000 की व्यवस्था करना भी किसी कठिन कार्य से कम नहीं होता।
इसका कारण यह हो सकता है कि नीट में हर साल लाखों बच्चे फॉर्म भरते हैं। इस परीक्षा को आयोजित करने में काफी खर्च होता है। परीक्षा संचालित करने वाली एजेंसी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए बच्चों की एप्लीकेशन फीस और सरकार द्वारा दिए गए फंड पर निर्भर होती है।
इसलिए, फीस का इतना होना वाजिब है। हालांकि, यह भी सच है कि हर बच्चे की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं होती, और इस कारण उन्हें अतिरिक्त समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Also, Read
NEET 2025 Important Dates: Notification, Registration, Fee, And Exam Dates.
Doctor Kaise Bane? डॉक्टर बनाने के लिए क्या करना पड़ता है? क्या पढ़े ? खर्च और टाइम कितना लगता है?
FAQs
नीट परीक्षा 2025 का आवेदन शुल्क कितना है?
NEET 2025 के सामान्य वर्ग के क्षात्रो के लिए आवेदन शुल्क 1700 रूपये, तो वही OBC और EWS के लिए 1600 रूपये तथा SC/ ST के लिए 1000 रूपये।