IBPS RRB Clerk 2024: ग्रामीण बैंक को क्लर्क को कितनी सैलरी और कौन-कौन से प्रमोशन मिलती है?

IBPS RRB CLERK SALARY: सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करना एक ख्वाब होता है। बैंकिंग सेक्टर में ना केवल अच्छी सैलरी बल्कि और भी कई सारी बेनिफिट मिलती है, जिस वजह से युवा कैंडिडेट बैंक में नौकरी करने के प्रति प्रेरित रहते हैं। भारत में प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही तरह की बैंक ऑपरेट करती हैं अगर बात करें गवर्नमेंट बैंक की तो उनमें से एक बैंक है, ग्रामीण बैंक जिसका मुख्य ऑपरेशंस गांव या फिर पिछड़े क्षेत्र में होता है ।आईए देखते हैं कि ग्रामीण बैंक में कितनी सैलरी मिलती है। एक आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क को को कितनी सैलरी मिलती है, और अपनी पूरी कार्यकाल में उसे कौन-कौन से प्रमोशंस और बेनिफिट्स मिलते हैं एक एक चीज लो बारीकी से समझेंगे।

ग्रामीण बैंक क्लर्क की सैलरी 30000 से लेकर 40000 के बीच होती है, जिसमें उनका Basic pay, Allowance, DA, HRA आदि शामिल होता है। बेसिक पे सैलरी 19 000 के लगभग में होती है बाकी की सारी सुविधाओं को अगर जोड़ दें तो लगभग 40000 की पास पहुंच जाती है। बैंक कलर की सैलरी उनकी जॉब लोकेशन और जॉब प्रोफाइल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश के किसी गांव के ग्रामीण बैंक में काम करता है। और वही दूसरा व्यक्ति किसी शहर के ग्रामीण बैंक में काम करता है तो उसकी बेसिक सैलरी तो वही रहेगी लेकिन इसकी सुविधा अलग-अलग हो सकती हैं। बैंक अपने एंप्लॉई को लोकेशन की खर्चे के हिसाब से उसे सैलरी देता है मतलब अगर आप शहर में है तो आपको बेसिक सैलरी के साथ-साथ जो और अन्य खर्च हैं वह आपको थोड़ा ज्यादा मिलता है।

IBPS RRB Clerk को कौन कौन से प्रमोशन मिलते है

बैंक में जॉब कर रहे कर्मचारी को बेहतरीन करियर ग्रोथ का भी ऑप्शन मिलता है अच्छी सैलरी के साथ-साथ में वह बैंक में अपने काम के अनुभव के दम पर अच्छी प्रमोशन का सकते हैं। और अपने पोस्ट से प्रमोट होकर सीनियर पोस्ट पर जा सकते हैं जहां पर उन्हें अच्छी सैलरी और भी अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं। बैंक के अंदर या प्रमोशन 3 साल काम करने के बाद इंटरनल एग्जाम देकर लिया जा सकता है इंटरनल प्रमोशन लेने के लिए एंप्लॉय को इंटरनल एग्जाम पास करने होते हैं। जिनमें उन्हें JAIIB, CAIIB जैसे सर्टिफिकेशन प्राप्त करने होते हैं आइए देखते हैं की आरआरबी बैंक क्लर्क प्रमोट होकर कौन-कौन से सीनियर पद पर जा सकते हैं।

  • ऑफिसर स्केल-1/ प्रोविजनरी ऑफिसर(PO)
  • असिस्टेंट मैनेजर (AM)
  • डिप्टी मैनेजर (DM)
  • ब्रांच मैनेजर (BM)
  • सीनियर ब्रांच मैनेजर (SBM)
  • Chief मैनेजर (CM)
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM)
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM)
  • जनरल मैनेजर (GM)

IBPS RRB CLERK के मुख्य काम क्या होते है

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का काम मुख्य होता है क्योंकि बैंक के छोटे से बड़े टास्क बैंक क्लर्क को दिए जाते हैं। जैसे की बैंक के लेजर को मेंटेन करना, रिसिप्ट कलेक्ट करना, पासबुक और अकाउंट होल्डर की नाम को अपडेट करना, डिमांड ड्राफ्ट और चेक्स प्रिंट करना, बैंक की चाबी आदि को सुरक्षित रखना, बैंक में आए हुए कस्टमर से इंटरेक्ट करना और उन्हें सही सलाह देना। तथा अपने सीनियर की मदद करना इस तरह के बहुत सारे कार्य एक बैंक क्लर्क को करने होते हैं।

बैंक में नौकरी कठिन होती क्यों होती है

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आरआरबी बैंक क्लर्क की जॉब आसान होती है तो शायद आप गलतफहमी में हैं। क्योंकि एक बैंक क्लर्क का जॉब कठिन हो सकता है वह सरकारी नौकरी जरूर है लेकिन बैंक दिनभर कस्टमर से भरा रहता है और कस्टमर की तरह-तरह की समस्याएं होती हैं। जो की बैंक कर्मचारी लगातार उसे हल करने में लगे रहते हैं अपनी ड्यूटी की जॉइनिंग टाइम से लेकर जब तक ड्यूटी खत्म नहीं होती तब तक लगातार काम करते हैं। और बैंक में अधिक भीड़ वगैरा होने से उनके ऊपर एक दबाव भी रहता है जल्दी से जल्दी काम करने का और इसके साथ-साथ बहुत सारे ऑफिशियल वर्क और पेपर वर्क भी होते हैं। जो उन्हें टाइम पर करके अपने सीनियर ऑफिसर को देनी होते हैं। हर चीज का रिकॉर्ड रखना होता है और उसे मेंटेन भी करना होता है। तो बैंक कलर की जब एक हेक्टिक जॉब होती है कस्टमर से लेकर अपने सीनियर्स तक की वर्क को करना उनके ही कंधों पर होता है। लेकिन इसके साथ-साथ आपको ढेर सारी बेनिफिट्स अच्छी सैलरी और एक रिस्पेक्ट फुल जॉब मिलती है।और आपके लाइफ टाइम जॉब सिक्योरिटी और बैंक के द्वारा दिए गए कई सारे बेनिफिट जो आपको और कहीं नहीं मिलेंगे। बैंक क्लर्क की जॉब एक रिस्पेक्ट फूल जॉब है क्योंकि आज के टाइम पर गवर्नमेंट जॉब पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है।

और भी पढ़े

IBPS RRB 2024: ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी लेने के लिए क्या करे? फुल रोडमैप

Leave a Comment

Exit mobile version