IBPS RRB 2025: ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ता है। यहां पर है पूरी जानकारी।

How to get a job in Gramin Bank? सरकारी बैंक की नौकरी प्रतिष्ठित और करियर की दृष्टि से एक सुरक्षित विकल्प होती है, जिस कारण से लोगों का झुकाव बैंक की सरकारी नौकरी की तरफ ज्यादा होता है। राष्ट्रीय बैंक जैसे कि एसबीआई , बैंक ऑफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, और बैंक ऑफ इंडिया में एक अच्छा करियर और भविष्य होता है, ठीक उसी प्रकार ग्रामीण बैंक में भी युवाओं को एक सुनहरा और अच्छा करियर मिलता है। ग्रामीण बैंक ज्यादातर गांव कस्बा या फिर ऐसे क्षेत्र जहां पर डेवलपमेंट बहुत कम हुआ हो वैसे जगह पर ऑपरेट करती है। गांव की युवाओं के लिए या शहर के वह युवक जो गांव में रहकर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं।, उनके लिए ग्रामीण बैंक एक अच्छा विकल्प हो सकता है। तो अगर आप भी ग्रामीण बैंक में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, और आपको नहीं पता है कि आपको शुरुआत कहां से करना है, कैसे करना है तो चलिए इस पूरे ब्लॉग में हम आपको गाइड करते हैं कि कैसे आप ग्रामीण बैंक में एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं

IBPS RRB 2025 Ki Yogyata

किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने को लेकर अगर आप देखेंगे तो सबसे पहले बात आती है योग्यता की क आपको उसे क्षेत्र से संबंधित कम से कम जो योग्यता की आवश्यकता है वह है या नहीं तो ग्रामीण बैंक में जॉब करने के लिए आपकी कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए चलिए पहले इसको देखते है .

Educational Qualification

ग्रामीण बैंक में किसी भी पद पर नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट की निम्नतम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन होना चाहिए। आपका ग्रेजुएशन भारत के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से किसी भी सब्जेक्ट में होना चाहिए।

आयु सीमा: ग्रामीण बैंक मे ऑफिस असिस्टेंट या क्लर्क की पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तथा ऑफिसर स्केल 1, और ऑफिसर स्केल 2, के लिए आयु सीमा 18 से 32 साल होना चाहिए। कुछ पदों पर आयु सीमा 35 साल तक भी हो सकती है। यह हर साल ग्रामीण बैंक का परीक्षा करने वाली एजेंसी आईबीपीएस आरआरबी के द्वारा नोटिफिकेशन में जारी किया जाता है। कि किस पद के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए।

आयु में छूट: अन्य सरकारी नौकरियों की तरह ग्रामीण बैंक की नौकरी में भी आरक्षित वर्ग के लिए उम्र की छूट होती है। जैसे कि ओबीस वर्ग के लिए लगभग 3 वर्ष और एससी एसटी और फिजिकली हैंडिकैप्ड कैंडिडेट के लिए यह 5-6 वर्ष भी हो सकती है।

भाषा: ग्रामीण बैंक में नौकरी के लिए कैंडिडेट को इंग्लिश और साथ में उनकी रीजनल लैंग्वेज आनी चाहिए। जैसे की हिंदी भाषी प्रदेशों में हिंदी एक ओरिजिनल लैंग्वेज के रूप में मान्य होती है।

IBPS RRB 2025 Application Process

ग्रामीण बैंक में नौकरी पाने के लिए के लिए कैंडिडेट को आईबीपीएस आरआरबी की परीक्षा पास करनी होती है आईबीपीएस आरआरबी की परीक्षा पास करके कैंडिडेट बैंक की विभिन्न पदों जैसे कि आपकी असिस्टेंट ऑफिसर स्केल , ऑफिसर स्केल, या ऑफिसर स्केल 3, की पदों पर अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

How to Apply IBPS RRB 2025

आईबीपीएस आरआरबी का एप्लीकेशन फॉर्म मई या जून के महीने में प्रतिवर्ष जारी होता है। चलिए आप को बताते है की IBPS RRB 2024 Ka Form Kaise Bhare? आरआरबी का एप्लीकेशन फार्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। और रजिस्ट्रेशन करके आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा। इसके बाद आप अपने पर्सनल डिटेल जैसे की आपका नाम, पता, और आपना एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस, एड्रेस, आदि डीटेल्स को भरने के बाद फीस सबमिट करके आप फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद अब आपको आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम को पास करने के लिए तैयारी शुरू करनी चाहिए। आईबीपीएस आरआरबी की परीक्षा एक कॉम्पिटेटिव परीक्षा है। लाखों छात्र प्रतिवर्ष आईबीपीएस आरआरबी की परीक्षा देते हैं, जिनमें से कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं। इस परीक्षा के नेचर और सिलेक्शन प्रोसेस को ठीक से समझना होगा जैसे कि परीक्षा कितने चरणों में होता है, परीक्षा का सिलेबस क्या है, और परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं इत्यादि चीजों पर आपकी पकड़ बहुत मजबूत होनी चाहिए। जिससे कि आप दिए गए सिलेबस में अपने फंडामेंटल्स और कांसेप्ट को मजबूत कर अपनी पकड़ बना सके।

आज के दौर में जहां सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों छात्र फॉर्म भरते हैं, और ना ही केवल फॉर्म भरते हैं, बल्कि रात दिन कई महीना मेहनत भी करते हैं। इस दौर में सरकारी नौकरी पाना आसान काम नहीं है, यह एक चैलेंजिंग और उबाऊ भी हो सकता है। यह जरूरी नहीं है कि आपको सफलता एक या दो बार में ही मिल जाए इसमें दो से अधिक अटेम्प्ट भी लगा सकते हैं इसलिए जब आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने का मन बना रहे हैं। तो आप अपने आप को थोड़ा और एनालिसिस जरूर करें कि क्या आप यही करना चाहते हैं या आपका डिसीजन बिल्कुल सही है।

IBPS RRB 2025 परीक्षा की तैयारी कैसे करें।

आईबीपीएस आरआरबी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें पहली परीक्षा होती है आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स या प्रथम चरण की परीक्षा है। जिसे पास करने की बाद ही आप दूसरे चरण के लिए योग्य माने जाएंगे, प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद दूसरे चरण में आपको आईबीपीएस आरआरबी मेंस की परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद आपको तीसरे चरण यानी कि साक्षात्कार से गुजरना होग। इन तीन चरणों की परीक्षाओं को पास करने के बाद आपकी ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी सुनिश्चित हो पाएगी।

IBPS RRB 2025 Syllabus

आईबीपीएस आरआरबी का पूरा सिलेबस आपको ठीक से समझ लेना चाहिए। जिससे की परीक्षा को जल्द से जल्द पास करने में मदद मिलेगी। यदि आपको अपने एग्जाम सिलेबस के बारे में ही ठीक से नहीं पता होगा तो यह परीक्षा आपके लिए सर दर्द बन जाएगी। इसलिए सबसे पहला कार्य आपका यह होना चाहिए कि आप सिलेबस को किसी पेज पर लिखकर अपने टेबल पर रखें और उसे एक-एक करके पूरे सिलेबस को तैयार करें।

IBPS RRB Prelimes 2025 Syllabus

आईबीपीएस आरआरबी का सिलेबस अगर आप देखेंगे तो उसमें रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 80 अंकों की होती है और इसके लिए आपको केवल 45 मिनट का समय मिलता है।

IBPS RRB 2025 प्रीलिम्स सिलेबस

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
तर्कशक्ति4040
संख्यात्मक योग्यता4040
कुल8080

IBPS RRB 2025 प्रीलिम्स सिलेबस (अध्याय और विषय)

विषयअध्याय और विषय
तर्कशक्ति
श्रृंखला परीक्षण (Series Test)
रक्त संबंध (Blood Relations)
बयान और निष्कर्ष (Statements and Conclusion)
कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
दिशा परीक्षण (Direction Sense Test)
वर्णमाला परीक्षण (Alphabet Test)
समानता (Analogy)
विषम तत्व (Odd Man Out)
बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
संख्यात्मक योग्यता
डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)
अंकगणित (Arithmetic)
संख्या श्रृंखला (Number Series)
अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
समय और कार्य (Time and Work)
प्रतिशत (Percentage)
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)

IBPS RRB 2025 Mains Exam Syllabus

आईबीपीएस आरआरबी मेंस 2024 का सिलेबस में रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और हिंदी और इंग्लिश दोनों में से कोई एक लैंग्वेज और कंप्यूटर नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 200 अंकों की होती है, जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलता है।

IBPS RRB Office Assistant (Clerk) Mains:

क्र.सं.विषयप्रश्नों की संख्याअंक
1तर्कशक्ति (Reasoning)4050
2सामान्य ज्ञान (General Awareness)4040
3संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)4050
4हिंदी भाषा / अंग्रेजी भाषा (Hindi Language / English Language)4040
5कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)4020
कुल (Total)200200

IBPS RRB Officer Scale-I (PO) Mains:

क्र.सं.विषयप्रश्नों की संख्याअंक
1तर्कशक्ति (Reasoning)4050
2सामान्य ज्ञान (General Awareness)4040
3संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)4050
4हिंदी भाषा / अंग्रेजी भाषा (Hindi Language / English Language)4040
5कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)4020
कुल (Total)200200

IBPS RRB Officer Scale-II (General Banking Officer):

क्र.सं.विषयप्रश्नों की संख्याअंक
1तर्कशक्ति (Reasoning)4050
2वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness)4040
3संख्यात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)4050
4हिंदी भाषा / अंग्रेजी भाषा (Hindi Language / English Language)4040
5कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)4020
कुल (Total)200200

Also, Read: IBPS RRB Clerk 2024: ग्रामीण बैंक को क्लर्क को कितनी सैलरी और कौन-कौन से प्रमोशन मिलती है?

IBPS RRB 2025 Mains Exam Syllbus (Topics)

विषयअध्याय और विषयप्रश्नों की संख्याअंक
तर्कशक्ति (Reasoning)पहेली (Puzzles), बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement), रक्त संबंध (Blood Relations), क्रम और समय (Ranking and Time), दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test), कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding), श्रृंखला परीक्षण (Series Test), असमानता (Inequality), बयान और निष्कर्ष (Statement and Conclusion)4050
सामान्य ज्ञान (General Awareness)वर्तमान घटनाएं (Current Affairs), भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy), बैंकिंग जागरूकता (Banking Awareness), पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors), खेल (Sports), महत्वपूर्ण दिन (Important Days), भारत का इतिहास (History of India), पुस्तकें और लेखक (Books and Authors)4040
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)संख्या प्रणाली (Number System), दशमलव और भिन्न (Decimal and Fraction), समय और कार्य (Time and Work), समय और दूरी (Time and Distance), अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion), औसत (Averages), प्रतिशत (Percentages), लाभ और हानि (Profit and Loss), साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest), ग्राफ और चार्ट (Graphs and Charts)4050
हिंदी भाषा / अंग्रेजी भाषा (Hindi Language / English Language)गद्यांश (Comprehension), व्याकरण (Grammar), वाक्य त्रुटियाँ (Sentence Errors), वाक्य व्यवस्थीकरण (Sentence Rearrangement), रिक्त स्थान (Fill in the Blanks), समानार्थी शब्द (Synonyms), विलोम शब्द (Antonyms)4040
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computer), हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (Hardware and Software), डेटाबेस (Database), नेटवर्किंग (Networking), एमएस ऑफिस (MS Office), इंटरनेट (Internet), कंप्यूटर सुरक्षा (Computer Security)4020

IBPS RRB 2025 INTERVIEW

आईबीपीएस आरआरबी 2025 के प्रीलिम्स और मिंस को क्लियर करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार करना पड़ेगा, यह एक पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। जिसमें आपको बैंकिंग और फाइनेंस से संबंधित बेसिक नॉलेज एवं आपके निजी जीवन के बारे में प्रश्न पूछे जा सकते हैं। तो साक्षात्कार की तैयारी के लिए जरूरी है कि आप डेली न्यूजपेपर आदि को पढ़ने रहें, तथा साथ में साप्ताहिक मैगजींस को भी कर करते रहें। जिससे कि देश और दुनिया के फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर में क्या कुछ नया हो रहा है, इससे संबंधित करंट अफेयर को भी पढ़ते रहे और जानकारी इकट्ठा करते रहें, यदि हो सके तो इंपॉर्टेंट पॉइंट्स का नोटिस भी बनाते चले।

Prepration Straitegy | तैयारी की रणनीति

आईबीपीएस आरआरबी की परीक्षा के लिए सही रणनीति तैयार करें जो कि आपको जल्दी से जल्दी सिलेक्शन लेने में मदद करेगी क्योंकि केवल हार्ड वर्क करना ही सब कुछ नहीं है। उसके साथ में आपको स्मार्ट वर्क भी करना पड़ेगा, मतलब अपनी सिलेबस और एग्जाम की डिफिकल्टी लेवल को देखते हुए, आपको प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ने चाहिए और हर दिन कितना सिलेबस कर करना है। और फिर प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस को सॉल्व करते हुए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई का सही आकलन कर आपको कितनी प्रैक्टिस की जरूरत है यह सुनिश्चित करें।

हम आपको यहां पर आईबीपीएस, आरआरबी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी कुछ जरूरी चीजों को शेयर करेंगे जो आपकी प्रिपरेशन में काफी काम आएगी।

Study material

यदि आरआरबी 2024 की परीक्षा पास करने के लिए आपको अच्छी क़्वालिटी के स्टडी मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी। अच्छी बुक्स, अच्छे नोट्स और क्वेश्चंस जो की आपकी प्रिपरेशन के लिए जरुरी है अपनी प्रिपरेशन को सही दिशा में ले जाने के लिए यह सुनिश्चित करें कि स्टडी मैटेरियल किसी अच्छी कोचिंग या किसी जाने-माने पब्लिकेशन की होनी चाहिए जिसकी कंटेंट की क़्वालिटी मार्केट स्टैंडर्ड का हो।

MOCK TEST

जब आप कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हो तो मॉक टेस्ट देना जरूरी हो जाता है इससे आपको अपने वीकनेस और स्ट्रैंथ को पहचानने मे मदद मिलता है।

Leave a Comment

Exit mobile version