UPPSC RO/ARO Re-Exam 2024 में बड़ा बदलाव: हिंदी का होगा अब सिंगल पेपर वो भी एक ही शिफ्ट में।

UPPSC RO/ARO Re-Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में बड़ा बदलाव किया है। यह परीक्षा, जिसे पहले पेपर लीक के कारण रद्द कर दिया गया था, अब 22 दिसंबर 2024 को पुनः आयोजित की जाएगी।

UPPSC RO ARO Re Exam Date 2024

UPPCS ने RO और ARO 2023 exam dates को जारी कर दिया है ये एग्जाम 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। इस साल फरवरी के महीने में पेपर लीक के चलते उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एग्जाम को कैंसिल कर दिया था, तथा UPPCS ने RO और ARO 2023 को 6 महीने में पुनः करने के लिए कहा था। इस पर UPPCS RO/ ARO Re-Exam में एग्जाम पैटर्न में कुछ बदलाव भी किये गए है। स्टूडेंट्स को एग्जाम में आसानी हो और उन्हे ज्यादा मुस्किले न हो इस लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। किस तरह के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किये गए है इसे पढ़ने के लिए नीचे पढ़े।

General Studies और General Hindi के लिए अब एक ही परीक्षा

UPPSC RO ARO/ RE Exam New Exam Pattern: पहले प्रारंभिक परीक्षा में General Studies और General Hindi (सामान्य शब्द ज्ञान और व्याकरण) की अलग-अलग परीक्षाएं होती थीं, लेकिन अब इन्हें मिलाकर एक ही तीन घंटे की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग ने कहा कि यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया को सरल बनाने और पेपर लीक की संभावनाओं को कम करने के लिए लिया गया है।

नई परीक्षा पैटर्न: एक शिफ्ट, तीन घंटे

UPPSC के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडे ने 9 अक्टूबर 2023 को जारी विज्ञापन में कुछ परिवर्तन करते हुए पुनः जारी किया। जिसमे एग्जाम के पैटर्न में कुछ बदलाव देखने को मलेंगे इस नए पैटर्न के अनुसार, अब परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी, जिसमें 140 प्रश्न General Studies और 60 प्रश्न General Hindi के होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी, जिससे छात्रों को पर्याप्त समय मिलेगा।

पहले हुआ था पेपर लीक, फिर परीक्षा हुई थी रद्द

गौरतलब है कि 11 फरवरी को हुई परीक्षा में पेपर लीक के कारण काफी हंगामा हुआ था, जिसके चलते आयोग को यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। उस समय General Studies की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे और General Hindi की परीक्षा दोपहर 2:30 से 3:30 बजे की शिफ्ट में आयोजित की गई थी। अब नए पैटर्न के तहत परीक्षा दोनों पेपरों की एक ही शिफ्ट में होगी, जिससे परीक्षा पर निगरानी रखना आसान होगा और पेपर लीक की संभावना कम होगी।

मुख्य परीक्षा का पैटर्न पहले जैसा रहेगा

हालांकि RO/ARO Preliminary Exam 2023 के प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है, लेकिन मुख्य परीक्षा का पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा। मुख्य परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। विद्यार्थी अपने मुख्या परीक्षा में लिए पुराने एग्जाम पैटर्न को देखे।

10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

आप को बता दे की इस राजस्तरीय परीक्षा जो कि 11 फरवरी को रद्द कर दी गयी थी उसके लिए कुल 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 334 समीक्षा अधिकारी और 77 सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों के लिए यह परीक्षा होनी थी। हालांकि, 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में केवल 64% अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

निष्कर्ष

UPPSC RO/ARO Preliminary Exam 2023 में किए गए बदलाव अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण हैं। परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। 22 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को नए पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए।

Also, read

How to Become a CBI Officer: सीबीआई अफसर कैसे बने? 10th, 12th, और Graduation बाद।

Leave a Comment