set of Books

SSC CGL Syllabus In Hindi PDF 2025: गणित, रीजनिंग, इंग्लिश, और सामान्य ज्ञान कहा से आते है कितने क्वेश्चन?

SSC CGL Syllabus In Hindi PDF 2025 : SSC CGL (Combined Graduate Level) परीक्षा भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है और इस परीक्षा का लक्ष्य ग्रेजुएट स्तर के उम्मीदवारों के लिए विभिन्न सरकारी नौकरियां प्रदान करना होता है। वर्ष 2025 आयोजित होने वाले परीक्षा का आगाज हो चूका है SSC CGL 2025 Notification जल्दी ही आने वाला है । इस साल 2024 में SSC CGL ने कुल 17728 पदों पर ग्रेड बी और ग्रेड स के कर्मचारियों के लिए भारतीय निकला था। वही अगर बात करे इस साल SSC CGL 2025 की तो इस साल और भी ज्याद वेकन्सी आने वाली है एक्सपर्ट के मुताबिक 30000 भर्ती आ सकती है। भारत सरकार में अपने सेवा देने के सपना देखें वाले लाखो युवाओ के लिए यह अच्छा मौका हो सकता। अधिक जानकारी के लिए नीचे पूरा पढ़े।

सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखो क्षात्र हर साल कड़ी मेहनत करते है जिस कारन एसएससी का एग्जाम टफ हो जाता है. SSC CGL के एग्जाम को क्रैक करने के लिए आप को सबसे पहले सिलेबस का ज्ञान होना चाहिए और किस सब्जेक्ट कितने और किस एरिया से क्वेश्चन पूछे जाते है. नीचे दिए गए ब्लॉग में हम SSC CGL Syllabus 2025 के बारे में ठीक से समझेंगे।

SSC CGL का Syllabus अगर देखे तो उसने चार मुख्या सेक्शन होते है जिसमे General Intelligence & Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude, और English Comprehension. यह पर सभी विषयो से पूछे जाने वाले सिलेबस और चैप्टर दोनों ही दिया गया है.

SSC CGL Tier 1 Syllabus In Hindi

विषयटॉपिक्स
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति वर्गीकरण (Classification), सादृश्यता (Analogy), कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding), रक्त संबंध (Blood Relations), दिशा और दूरी (Direction and Distances), बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement), पहेलियाँ (Puzzles), क्रम और रैंकिंग (Order and Ranking), गैर-मौखिक तर्क (Non-verbal Reasoning), वेन आरेख (Venn Diagrams)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)भारत का इतिहास (History of India), भारतीय संविधान (Indian Polity), भौगोलिक स्थान (Geographical Locations), भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy), सामान्य विज्ञान (General Science), पर्यावरण (Environment), खेल (Sports), पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors), महत्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events)
गणित (Quantitative Aptitude)संख्या पद्धति (Number System), पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers), दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions), प्रतिशत (Percentage), अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion), लाभ और हानि (Profit and Loss), ब्याज (Interest), समय और कार्य (Time and Work), बीजगणित (Algebra), ज्यामिति (Geometry), त्रिकोणमिति (Trigonometry), आँकड़े और प्रायिकता (Statistics and Probability)
अंग्रेजी भाषा (English Comprehension)शब्दावली (Vocabulary), व्याकरण (Grammar), वाक्य सुधार (Sentence Correction), वाक्य पुनर्व्यवस्था (Sentence Rearrangement), मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and Phrases), एकार्थक शब्द (One Word Substitution), वाचन समझ (Reading Comprehension), क्लोज टेस्ट (Cloze Test), त्रुटि पहचान (Error Spotting), सही वर्तनी (Correct Spelling)

Also, Read

SSC CGL Post List And Salary 2025 In Hindi: एसएससी सीजीएल में कौन-कौन से पोस्ट होते है और कितना सैलरी मिलती है?

SSC CGL Tier 2 Syllabus In Hindi

SSC CGL प्रीलिम्स (टियर 1) और SSC CGL मैन्स ( टियर 2) दोनों की सिलेबस में थोड़ा अंतर जरूर होता है. नीचे दिए गए टेबल SSC CGL 2025 Mains का सिलेबस दिया गया है. अपने एग्जाम की तैयरी के साथ आप को अपने सिलेबस एक कॉपी जरूर अपने पास रख ले.

विषयटॉपिक्स
गणितीय क्षमता (Quantitative Abilities)संख्या पद्धति (Number System), पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers), दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions), प्रतिशत (Percentage), अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion), लाभ और हानि (Profit and Loss), छूट (Discount), ब्याज (Interest), समय और कार्य (Time and Work), समय और दूरी (Time and Distance), क्षेत्रमिति (Mensuration), बीजगणित (Algebra), ज्यामिति (Geometry), त्रिकोणमिति (Trigonometry), सांख्यिकी (Statistics), और प्रायिकता (Probability)
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)शब्दावली (Vocabulary), व्याकरण (Grammar), वाक्य सुधार (Sentence Correction), वाक्य पुनर्व्यवस्था (Sentence Rearrangement), मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and Phrases), एकार्थक शब्द (One Word Substitution), वाचन समझ (Reading Comprehension), क्लोज टेस्ट (Cloze Test), त्रुटि पहचान (Error Spotting), सही वर्तनी (Correct Spelling), वर्तनी की त्रुटि (Spelling Mistakes), पैरा जंबल (Para Jumbles), सक्रिय और निष्क्रिय वाक्य (Active and Passive Voice), प्रत्यक्ष और परोक्ष भाषण (Direct and Indirect Speech)
सांख्यिकी (Statistics)संग्रहण और वर्गीकरण (Collection and Classification), सांख्यिकी गणना (Measures of Central Tendency), प्रतिचलन (Measures of Dispersion), प्रतिचलन विश्लेषण (Moments, Skewness, and Kurtosis), सहसंबंध और प्रतिचलन (Correlation and Regression), सांख्यिकी बायुमंडलीय माप (Probability Theory), यादृच्छिक चरों का गणित (Random Variables), समय श्रंखला विश्लेषण (Time Series Analysis), संकेतक (Index Numbers)
सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) (General Studies (Finance and Economics))वित्तीय खाता (Finance and Accounting), मौलिक सिद्धांत (Fundamental Principles), आय विवरण (Income Statement), बैलेंस शीट (Balance Sheet), मुद्रास्फीति और बेरोजगारी (Inflation and Unemployment), मांग और आपूर्ति (Demand and Supply), भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy), आर्थिक सुधार (Economic Reforms), आर्थिक नीतियाँ (Economic Policies), और बजटिंग (Budgeting)

Conclusion

SSC CGL 2025 परीक्षा का सिलेबस काफी बड़ा है और इसके तयारी में एस्पिरेंट्स को लगभग एक साल का समय लगता है। उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को सही तरीके से करने के खुद को काफी संगठित करना पड़ता है और बेहतर टाइम मैनेजमेंट की भी जरुरत होती है। प्रत्येक विषय की गहराई से अध्ययन करने के लिए नोट्स बनाना तथा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करना न भूले। अगर आपके पास किसी भी प्रकार का सवाल या समस्या है, तो आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट या दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर जा कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

Also, Read

SSC CGL Post List And Salary 2024 In Hindi: एसएससी सीजीएल में कौन-कौन से पोस्ट होते है और कितना सैलरी मिलती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *