SSC CGL 2024

SSC CGL 2024 एग्जाम पैटर्न और सिलेबस: टियर I, टियर II, टियर III

SSC CGL 2024 Exam Pattern and Syllabus: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL 2024 Notication रिलीज़ कर दिया है. जो कैंडिडेट इस साल सेंट्रल गवर्नमेंट की ग्रेड बी और ग्रेड सी की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. वह एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर SSC CGL 2024 को लास्ट डेट से पहले जरूर भर एसएससी सीजीएल 2024 के फॉर्म भरे जाने की प्रारंभिक तिथि 11 जून से शुरू होकर 10 जुलाई 2024 तक चलेगी एसएससी सीजीएल की सिलेबस और उसकी तैयारी की रणनीति क्या होनी चाहिए जिससे कि इस साल की एसएससी सीजीएल की एग्जाम को आप आसानी से पास कर एक अच्छी सरकारी नौकरी सुनिश्चित कर सके. एसएससी सीजीएल 2024 सिलेबस को पूरी तरीके से समझने और रणनीति जानने के लिएके लिए इस ब्लॉक को आगे जरुर पढ़ें.

SSC CGL 2024 Exam Pattern In Hindi

सबसे पहले SSC CGL 2024 syllabus पर जाने से पहले एसएससी सीजीएल 2024 एग्जाम पैटर्न को गहराई से समझते हैं एसएससी सीजीएल का एग्जाम चार चरणों में होना तय हैं. पहले चरण जो की प्रीलिम्स एग्जाम के नाम से जाना जाता है जिसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे। SSC CGL 2024 का प्रीलिम्स यानि की टियर 1 क्लियर करने वाले कैंडिडेट अगले चरण यानी कि टायर 2 के लिए एलिजिबल होंगे। टियर 2 में चयनित कैंडिडेट लो लेटर रइटिंग एंड एप्लीकेशन रइटिंग के लिए टियर 3 देना होगा। अंतिम चरण होगा टाइपिंग टेस्ट और कौशल प्रशिक्षण। सभी चरण कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होंगे।

SSC CGL 2024 TIER I EXAM PATTERN

एसएससी सीजीएल 2024 ईयर 1 में कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिसे सॉल्व करने के लिए 1 घंटे का समय अवधि दिया जाएगा प्रति क्वेश्चन दो मार्क्स के होंगे जो की सामान्य जागरूकता सामान्य बुद्धिमत्ता और तराशक्ति अंग्रेजी भाषा और मैथ जैसे विषयों से क्वेश्चन पूछे जाएंगे

टियर I परीक्षा पैटर्न

खंडप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति255060 मिनट
सामान्य अध्ययन (General
Awarness)
2550
गणित (Quantitative Analysis )2550
अंग्रेजी (English)2550
कुल10020060 मिनट

SSC CGL 2024 टियर II एग्जाम पैटर्न

एसएससी सीजीएल 2024 टियर II के एग्जाम में कल मुख्य रूप से चार विषय जैसे की इंग्लिश, गणित, डाटा इंटरप्रिटेशन, और जनरल सामान्य अध्यन जैसे प्रत्येक विषयों से 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे एसएससी सीजीएल मेंस एग्जाम 2024 के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

टियर II परीक्षा पैटर्न

S.NoPaperTime
1.Paper I ( यह सभी के लिए कंपल्सरी है )2 hour 30 minutes
2.Paper II (केवल जूनियर स्टैटिकल अफसर या स्टैटिकल इन्वेस्टिगेटर Gr II)2 hour
3.Paper III (अस्सिटेंट ऑडिट अफसर और अस्सिटेंट अकाउंट अफसर)2 hour

SSC CGL 2024 टियर II सिलेबस

SessionSectionSubjectNumber of QuestionsMarksTime
Session ISection Iमैथमेटिकल एबिलिटी 30901 hour
रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस 3090
Session ISection IIइंग्लिश लैंग्वेज और कम्प्रेहेंसन 451351 hour
सामान्य ज्ञान 2575
Session ISection IIIकम्प्यूटर टेस्ट 206015 minutes
Session IISection IIडाटा एंट्री स्पीड टेस्ट One data entry taskQualified15 minutes

SSC CGL 2024 टियर III सिलेबस

जो छात्र सफलतापूर्वक टायर 1 और टायर 2 का एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें एसएससी सीजीएल 2024 टायर 3 की परीक्षा देनी होगी इस परीक्षा में निबंध पत्र लेखन जैसे टाक दिए जाते हैं जिसे करने के लिए एक घंटा और इसके लिए अधिकतम 100 मार्क्स दिए जाते हैं

PaperSubject Number of QuestionsMaximum MarksDuration
Paper IIसांख्यिकी (Sankhyiki)1002002 hours
Paper IIIसामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) (Samanya Adhyayan (Vitt aur Arthashastra))1002002 hours

SSC CGL 2024 TIER III

जो छात्र सफलतापूर्वक टायर 1 और टायर 2 का एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें एसएससी सीजीएल 2024 टायर 3 की परीक्षा देनी होगी इस परीक्षा में निबंध पत्र लेखन जैसे टाक दिए जाते हैं जिसे करने के लिए एक घंटा और इसके लिए अधिकतम 100 मार्क्स दिए जाते हैं.

टियर III परीक्षा पैटर्न

खंडप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
वर्णनात्मक परीक्षा (निबंध/पत्र/आवेदन)11001 घंटा

SSC CGL 2024 टियर IV एग्जाम पैटर्न

कौशल प्रशिक्षण और टाइपिंग टेस्ट जो पदों की आवश्यकताओं के अनुसार आयोजित किए जाते हैं इसमें अंक प्रदान नहीं की जाते बल्क बल्कि इसका योग्यता के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है

एसएससी सीजीएल के चौथे चरण का एग्जाम कौशल प्रशिक्षण और टाइपिंग टेस्ट का होगा जिसे पास करने के बाद फाइनल मेरिट मेरिट बनेगी और मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट का नाम लिस्ट में दर्ज होगा

टियर IV परीक्षा पैटर्न

खंडप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
कौशल परीक्षण (DEST/CPT)
टाइपिंग टेस्ट

Also, read

SSC CGL 2024 Vacancy: इस साल एसएससी ने निकला Grade B के पदों पर बम्पर भर्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *