ICSE Exam date 2025

ICSE Board Exam Date 2025: ICSE ने क्लास 10th बोर्ड के Date Sheet जारी किया।

ICSE Board Exam Date 2025: ICSE बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों का बेसब्री से इंतजार अब खत्म हो गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इस साल की आगामी परीक्षा सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है।

इस साल ICSE Class 10th Board Exam देने जा रहे क्षात्र, वे अब ICSE बोर्ड एग्जाम 2025 की कक्षा 10वीं की डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेट शीट को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

ICSE Board Exam Dates

Icse बोर्ड एग्जाम 2025, 18 फरवरी 2025 से प्रारंभ हो कर 27 मार्च 2025 यानी की एग्जाम एक महीने तक चलेगा. सबसे पहला पेपर इंग्लिश का होगा जिसमें 18 फरवरी को इंग्लिश पेपर 1 और 21 फरवरी को इंग्लिश पेपर 2 आयोजित होंगे वहीं पर अगर बात करें तो मैथ की तो इस मठ का पेपर 4 मार्च और 6 मार्च को हिंदी 17 मार्च को फिजिक्स और 21 मार्च को केमिस्ट्री तथा 24 मार्च को बायोलॉजी का एग्जाम होगा. साइंस और मैथ के बच्चों के लिए पर्याप्त गैप मिले हुए हैं जिससे कि वह अपनी साइंस और मैथ के सब्जेक्ट को सही तरीके से प्रिपेयर कर पाए. किसी भी दो सब्जेक्ट के बीच में लगभग तीन से चार दिन का गैप दिया गया है जिससे कि पेपर की तैयारी सही से की जा सके और बच्चों के ऊपर से टेंशन भी घट सके|

ICSE Exam Date Sheet 2025

ICSE Board Exam Date 2025 Science

बच्चे ज्यादातर साइंस और मैथ्स के एग्जाम को लेकर चिंतित रहते हैं कि साइंस और मैथ्स की डेट क्या होंगी। साइंस की बात करें तो फिजिक्स 17 तारीख को, केमिस्ट्री 21 को और बायोलॉजी 24 को होगा, जो कि लगातार हैं। हर पेपर के बीच में लगभग 3 से 4 दिन का गैप दिया गया है। साइंस के सब्जेक्ट को तैयार करना कोई कठिन कार्य नहीं होगा, इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है।

ICSE Board  Exam Date 2025 Math

Icse मैथ की बोर्ड एग्जाम 4 मार्च को होंगे जो की इंग्लिश लिटरेचर और इंग्लिश लैंग्वेज यानी पेपर 1 और 2 क्योंकि 18 और 21 तारीख को आयोजित होंगे उसके बाद सीधा 4 मार्च को मैथ का पेपर होगा जिसमें की स्टूडेंट को एक लंबा गैप मिल रहा है जिससे कि वह मैथ की प्रिपरेशन कर पाए|

बोर्ड के डेट शीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अब अपनी प्रिपरेशन में जरूर डट जाए क्योंकि अब एक-एक दिन बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए कम ही होते जाएंगे और यह जरूरी है कि 2 से 3 महीने की तैयारी कम से काम की जाए तो अपने बोर्ड टाइम को देखते हुए अपना टाइम टेबल जरूर बनाएं और उसके हिसाब से प्रतिदिन अपने जारी पर एक निश्चित समय जरूर दें|

Also, Read

CBSE Date Sheet 2025 Class 10th And 12th PDF Download Here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *