SSC CGL 2024 ने इस साल सरकारी नौकरी की बहार ले कर आया है. वे ग्रेजुएट्स कैंडिटेडस तो देश के बड़े सरकारी संस्थानों जैसे कि गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, अदि तथा जाँच एजेन्सिया जैसे कि सीबीआई , ईडी, में नौकरी करना चाहते है उनके लिए एसएससी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल दो गुना भर्ती ले कर आया है. एसएससी ने एसएससी कंबाइन ग्रेजुएट लेवल के ग्रुप B और ग्रुप C के विभिन्न पद जैसे के असिस्टेंट एनफोर्समेंट अफसर, सबइंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, एग्जीक्यूटिव अफसर, रिसर्च असिस्टेंट, डिविशनल अकाउंटेंट, जूनियर इंटेलिजेंस अफसर, जूनियर सटटीकल अफसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट, एंड टैक्स अस्सिटैंट्स, के पोस्ट के लिए 17,727 पदों भर भर्ती कर रहा है.
SSC CGL की परीक्षा में हर साल हजारो स्टूडेंट्स अपनी किस्मत आजमाते है. केंद्र सरकार की विभिन्न सरकारी एजेंसीज, मंत्रालय, एवं अन्य केंद्रीय संस्थानों में कर्मचारी के चयन के लिए प्रति वर्ष एसएससी का एग्जाम आयोजित करती है. एसएससी कर्मचारियों के ग्रेड की हिसाब से अलग अलग एग्जाम आयोजित करती है, जैसे की SSC CGL, SSC MTS, SSC GD, SSC Stenographer. जिनमे से SSC CGL युवाओ के बीच काफी पॉपुलर है। SSC CGL से केंद्र सरकार के सभी विभागों में अफसर रैंक के कर्मचारियों की भर्ती होती है. पिछले वर्षो का रिकॉर्ड देखे तो लाखो स्टूडेंट्स इस परीक्षा को देते है और इस साल भी कुछ वैसा ही होगा। वैकेंसी काम होने और फॉर्म भरने वालो की संख्या लाखो में होने की वजह से यह एग्जाम बहुत ही कॉम्पटेटिव हो जाता है। हर साल की तरह इस साल के लिए SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन रिलीज़ हो गया है। इस साल इलेक्शन होने की वजह से SSC CGL 2024 की परीक्षा में थोड़ा देरी जरूर हुई है लेकिन एग्जाम लगभग अपने तय टाइम पर ही होंगे। एसएससी के कैलेंडर के मुताबिक SSC CGL 2024 का प्रीलिम्स यानि की टियर 1 की परीक्षा अक्टूबर में करवाई जा सकती है।
Important Dates:
- अधिसूचना जारी: 11 जून 2024
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 24 जून 2024
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2024
- टियर-1 परीक्षा: सितंबर-अक्टूबर 2024
- एसएससी सीजीएल 2024 वेकन्सी : 17,727
एसएससी सीजीएल 2024 सम्पूर्ण जानकारी
विवरण | तारीख |
---|---|
परीक्षा का नाम | एसएससी सीजीएल 2024 |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 24 जून 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 24 जुलाई 2024 |
प्रारंभिक विज्ञापन की तारीख | 11 जून 2024 |
टियर-I परीक्षा तिथि | सितम्बर-ऑक्टूबर 2024 |
टियर-II परीक्षा तिथि | दिसम्बर 2024 |
रिक्तियों की संख्या | 17727 |
पात्रता मानदंड | स्नातक उत्तीर्ण, भारतीय नागरिकता |
परीक्षा पैटर्न | चार टियर (प्रारंभिक, मेन्स, वर्णनात्मक, कौशल परीक्षण) |
आधिकारिक वेबसाइट | ssc.nic.in |
SSC CGL 2024 Registration Start Date
SSC CGL 2024 online application form का रजिस्ट्रेशन 24 जून 2024 प्रारम्भ हो जायेगा। एसएससी के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 जून हो ही स्टार्ट होना था लेकिन एसएससी अपने एग्जाम कैलेंडर में परिवर्तन किया है और अब SSC CGL 2024 new registration date 24 जून से सुरु हो चुकी है स्टूडेंट्स अपना SSC CGL 2024 Online form 27 जुलाई 2024 तक भर सकते है.
SSC CGL 2024 Eligibility
एसएससी सीजीएल 2024 की योग्यता: एसएससी सी जी एल 2024 का फॉर्म भरने और एग्जाम देने के लिए एस्पिरेंट्स का भारत के किसे मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. एसएससी सीजीएल की विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए योग्यताये भी भिन्न होती होती है जैसे कि अस्सिटेंट अकाउंटेंट या फिर अकाउंटेंट बनाने के लिए कॉमर्स या फिर एकाउंटिंग से रिलेटेड कोर्सेज में ही ग्रेजुएट होना चाहिए।