NEET 2026 में Total Attempts और Age Limit क्या होगी? General, OBC, और SC-ST Candidates.

NEET 2026 Age Limit and Attempt: NEET 2026 का रजिस्ट्रेशन फरवरी 2026 के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगा। हर साल फरवरी से मार्च के महीने में नीट का रजिस्ट्रेशन होता है और मई के पहले या दूसरे सप्ताह में NEET UG का एग्जाम पूरा होता है। इस साल नीत की परीक्षा के लिए कुल कितने अटेम्प्ट मिलेंगे और अधिकतम उम्र सीमा क्या होगी?

NEE 2026 में Maximum age limit और कुल कितने Attempt मिलेंगे?

छात्रों को उम्र को लेकर के और अटेम्प्ट को लेकर के सवाल रहता है कि आखिरकार कितनी उम्र तक NEET UG 2026 की परीक्षा दी जा सकती है। आपको बता दें कि नीट यूजी 2026 परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को तमाम मेडिकल कोर्सेज जैसे एमबीबीएस, बीएमसी, बीडीएस जैसे कोर्सेज में बैचलर के लिए एडमिशन मिलता है। एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 11th और 12th की बोर्ड परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ साइंस स्ट्रीम से पास करनी होती है। बोर्ड एग्जाम में जनरल कैटेगरी कैंडिडेट के लिए कम से कम 50% और वहीं एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी कैंडिडेट के लिए 40% तथा पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए 45% से बोर्ड पास होना चाहिए।

NEET 2026 में अधिकतम उम्र क्या होगी?

नीट परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल भी नीट की परीक्षा में उम्र सीमा को लेकर कोई परिवर्तन नहीं होगा। पिछले वर्षों की देखें तो इस साल भी नीट परीक्षा को देने के लिए कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं होगी। इसके कुछ अनमोल उदाहरण भी मिलते हैं। पिछले साल की मीडिया रिपोर्ट देखें तो कुछ ऐसे कैंडिडेट हैं जिन्होंने 50 साल से भी ऊपर उम्र होने पर भी नीट परीक्षा पास की और अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा किया। ऐसे एक उदाहरण में पिछले साल एक इंजीनियर लड़की, जो कि 26 साल की थी, उसने अपनी इंजीनियरिंग की ऊंची सैलरी वाली नौकरी को छोड़कर अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए नीट की परीक्षा पास किया।

NEET 2026 में कितने अटेम्प्ट मिलेंगे?

NEET 2026 की परीक्षा के लिए अटेम्प्ट की कोई सीमा नहीं है। अगर कोई कैंडिडेट दो या तीन बार नीत की परीक्षा दे चुका है तो वह चौथी बार भी नीत की परीक्षा दे सकता है या जितनी बार चाहे वह परीक्षा दे सकता है। इसके लिए कोई भी अटेम्प्ट लिमिट नहीं है। डॉक्टर बनने के लिए मेहनत, लगन और प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है, जो किसी भी उम्र सीमा पर संभव है। इसलिए डॉक्टर बनने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किसी भी तरह की आयु सीमा/लिमिट नहीं रखा है।

Brijesh K Yadav

Brijesh Kumar Yadav is an experienced teacher and content creator with over 10 years of professional experience. He is the founder of BestFunda.com, a platform dedicated to guiding students from 10th, 12th, and graduation levels. Brijesh provides valuable career advice through blogs, videos, and social media. As an entrepreneur and career coach, he is passionate about helping students make informed decisions and build successful futures.

Leave a Comment