JEE Main 2026 Session-1 Calculator Rule: क्या JEE Mains 2026 में Calculator Allowed है? NTA की नई जानकारी, अफवाहों का सच और CAT, ICSE जैसे exams की calculator इस्तेमाल करने की छूट क्यों होती है ?
JEE Mains 2026 का एग्जाम कंडक्ट करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ तौर पर क्लियर किया हुआ है कि मेंस के एग्जाम में किसी भी तरह का डिजिटल या फिजिकल कैलकुलेटर अलाउड नहीं होगा।
पिछले कुछ दिनों से JEE Mains 2026 की परीक्षा में कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर खबर तेज हो गई थी, जिसे लेकर कुछ लोगों को यह लगने लगा कि इस साल से JEE Mains की परीक्षा में कैलकुलेटर अलाउ किया जाएगा। और ऐसा हो भी क्यों न! JEE Mains के रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने से पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया था कि इस साल से कैलकुलेटर अलाउ किया जाएगा, जबकि अगले 2 दिन में ही NTA की तरफ से ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट डिलीट भी कर दिया गया।
JEE Mains 2026 में Calculator इस्तेमाल करने के खबर क्यों है सुर्खियों में ?
JEE Mains 2026 Session 1 के रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने से पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के जरिए बताया था कि इस साल से JEE exam में कैलकुलेटर अलाउ किया जाएगा, जबकि अगले 2 दिन में ही NTA की तरफ से ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट डिलीट भी कर दिया गया। और एजेंसी ने साफ किया कि किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर न ही मिलेगा और न ही एग्जाम में बहार से कैलकुलेटर लाना की परमिशन है।
जैसे ही NTA ने कहा कि इस साल JEE Mains परीक्षा के सेशन 1 और सेशन 2 दोनों में ही कैलकुलेटर अलाउ किया जा सकता है, वैसे ही सोशल मीडिया से लेकर तमाम टीचर्स और कोचिंग सेंटर के हवाले से यह खबर फैलने लगी कि अगर इस साल कैलकुलेटर अलाउड किया जाएगा तो एग्जाम पर क्या असर पड़ेगा?
Also, Read: JEE Main 2026 Eligibility Marks in 12th and Cut Off for OBC Category.
India में किन Exams में Calculator Allowed है?
चलिए, आपको बताते हैं कि आगे कौन-कौन से ऐसे एग्जाम हैं जहां पर आज भी एग्जाम के टाइम पर कैलकुलेटर अलाउ किया जाता है।
CAT (Common Admission Test) में डिजिटल कैलकुलेटर Allowed
सबसे पहले है CAT का एग्जाम (कॉमन एडमिशन टेस्ट), जिसमें आज भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होने के साथ डिजिटल कैलकुलेटर अलाउड होता है। यानी कैंडिडेट अपने कैलकुलेशन के लिए स्क्रीन पर डिजिटल कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन फिजिकल कैलकुलेटर एग्जाम में ले जाना अलाउड नहीं होता।
ICSE Board Exams में Calculator Policy
दूसरी तरफ ICSE बोर्ड एग्जाम में कैलकुलेटर अलाउ किया जाता है—फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स जैसे कैलकुलेशन वाले सब्जेक्ट्स में। जहां पर मैथमेटिकल कैलकुलेशन होता है, वहां पर बोर्ड एग्जाम में IAC की तरफ से यह सुविधा दी जाती है, जबकि अन्य किसी भी बोर्ड एग्जाम में अभी तक इस तरह का प्रावधान नहीं है कि उन्हें कैलकुलेटर अलाउ किया जाए, वह भी एग्जाम सेंटर में।
Also, Read: JEE Main 2026: IIT, NIT और IIIT में कैसे होता हैं Admission | JosAA Counselling 2026.
JEE Mains 2026 Calculator Use के लिए Final Rule – क्या करें और क्या न करें
तो एक बात तो साफ हो गई है कि इस साल JEE Mains 2026 के सेशन 1 और सेशन 2 दोनों में ही किसी भी तरह का डिजिटल और फिजिकल कैलकुलेटर अलाउड नहीं है।
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें और किसी भी तरह की अफवाह में न पड़ें। अपनी कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने के लिए वैदिक मैथमेटिक्स या टीचर्स के द्वारा बताए गए अन्य मेथड का इस्तेमाल करते रहें, जिससे स्पीड से अपने कैलकुलेशन कर पाएं और टाइम पर क्वेश्चन सॉल्व कर सकें।
अपनी स्पीड डेवलप करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। न ही मोबाइल फोन, न ही कोई अन्य डिजिटल कैलकुलेटर या मशीन एग्जाम हॉल में परमीसिबल है।
FAQs
Q1.क्या JEE Mains 2026 में कैलकुलेटर अलाउड है?
नहीं, NTA ने साफ बताया है कि JEE Mains 2026 में डिजिटल या फिजिकल किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर अलाउड नहीं है।
Q2. क्या JEE Mains के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में ऑन-स्क्रीन डिजिटल कैलकुलेटर मिलता है?
नहीं, JEE Mains में CAT की तरह ऑन-स्क्रीन डिजिटल कैलकुलेटर उपलब्ध नहीं कराया जाता।
Q3. किस बोर्ड एग्जाम और एंट्रेंस एग्जाम में कैलकुलेटर अलाउ किया जाता है?
हाँ, CAT exam में ऑन-स्क्रीन डिजिटल कैलकुलेटर मिलता है और ICSE बोर्ड में Physics, Chemistry और Maths जैसे subjects में कैलकुलेटर की अनुमति होती है।
Q4. कैलकुलेटर बैन होने पर JEE Mains की calculation speed कैसे बढ़ाएँ?
इसके लिए स्टूडेंट्स वैदिक मैथ्स, बेसिक फॉर्मूला प्रैक्टिस, शॉर्टकट्स और पिछले सालों के पेपर्स का अभ्यास कर सकते हैं जिससे स्पीड और accuracy दोनों बढ़ती है।