देश में कुल 32 MNNIT हैं, जिनमें से MNIT दसवें स्थान पर आता है। Computer Science and Engineering में B.Tech के लिए JEE Mains Cut-off और average package क्या होता है?

Image Credit: Pexels.com

MNNIT Allahabad का साल 2024 का हाईएस्ट पैकेज Computer Science and Engineering के फील्ड में ₹71.14 लाख जबकि एवरेज पैकेज ₹28.38 लाख था।

Image Credit: Pexels.com

MNNIT Allahabad का एवरेज पैकेज ₹28 लाख जबकि इंजीनियरिंग के अन्य ब्रांचेस जैसे कि Chemical Engineering में ₹63 लाख और Electrical Engineering में हाईएस्ट पैकेज ₹71.14 लाख था।

Image Credit: Pexels.com

एवरेज पैकेज की बात करें तो Chemical Engineering में ₹11.355लाख जबकि Electrical Engineering में ₹20.35लाख रहा।

Image Credit: Pexels.com

NIT Allahabad CSE का अब तक का सबसे हाईएस्ट पैकेज साल 2023 में रहा, जिसमें सभी IITs को पीछे करते हुए Computer Science and Engineering ब्रांच में सबसे हाईएस्ट पैकेज ₹1.33 करोड़ था।

Image Credit: Pexels.com

NIT Allahabad JEE Mains Cut-off 2024 की बात करें तो CSE की Opening Rank 3975 और Closing Rank 4835 थी।

Image Credit: Pexels.com

अगर JEE Mains 2025 Cut-off की बात करें तो Computer Science and Engineering की कट-ऑफ 4000 से ओपन होकर 5000 क्लोजिंग रैंक हो सकती है।

Image Credit: Pexels.com

JEE Mains 2025 Expected Cut-off Opening Rank: 11000 (Expected) Closing Rank: 12000 (Expected)