JEE Main 2026 के लिए Drop लेना सही है या नहीं? 

यह सवाल हर उस बच्चे का होता है, जो या तो हार मान चुका है या फिर 12th बाद JEE की तयारी को लेकर संशय में है.

Arrow

पिछली परीक्षा कैसी गई? 

क्या आपने सही तैयारी की थी लेकिन फिर भी कम नंबर आए? या पढ़ाई ही अधूरी रह गई थी? 

Self Analysis करें 

JEE Main 2025 के परीक्षा में Time management कैसा था? Concept clarity थी या नहीं?, कितने Mock tests दिए थे? यह सवाल खुद से पूछे और एनालिसिस करे।  

Mental Pressure को समझें 

Drop लेने से पहले अपने Mental Pressure को समझे। और तय करे कि क्या आप एक और साल तक JEE की सिलेबस को बिना बोर हुए, पढ़ सकते है। किसी की बातो में आकर या जोश में आकर फिसला न करे? 

Coaching vs Self Study 

क्या आप coaching करेंगे या खुद से तैयारी करेंगे? संभव हो तो कोचिंग की मदद जरूर ले. कोचिंग अच्छे स्टडी मटेरियल, टीचर और Mock Test देती है, जिससे तैयारी आसान हो जाती है और समय भी काम लगता है।  

Family और Finance Factor 

आप के फाइनेंसियल कंडीशन क्या है? Drop का मतलब एक और साल की फीस, समय और खर्चा। परिवार के सपोर्ट से ही सही फैसला लें। 

Motivation और Discipline 

Drop लेना तभी सही है जब आप पूरी मेहनत, consistency और discipline से एक साल लगन से Hard Work करने को तैयार हो।  

Realistic Target सेट करें 

Cut Off, Top Rank के बारे में सोचे और अपना Dream College तय करें, एक लॉन्ग टर्म Goal बना ले और फिर तयारी पर लग जाये और तब तक न रुके जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये।  

Final Thought 

Drop लेना सही फैसला हो सकता है अगर पूरे Planing से Teacher’s की मदद से तयारी किया जाये। आप की तैयरी के लिए शुभकामनायें।