12th बाद AIIMS में पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट, फीस, अवधि और करियर ऑप्शन | Paramedical Courses In 2026.

Paramedical Courses After 12th In Hindi: 12वीं पास करने के बाद अगर आप AIIMS से पैरामेडिकल में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि 12वीं के बाद मेडिकल फील्ड में कौन-कौन से पैरामेडिकल कोर्स किए जा सकते हैं, उनकी फीस और कोर्स की अवधि कितनी होती है।

भारत के टॉप मेडिकल संस्थानों में शामिल AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) न केवल MBBS और MD जैसे हाई लेवल डिग्री कोर्स कराता है, बल्कि पैरामेडिकल फील्ड में भी कई बेहतरीन B.Sc. लेवल कोर्स प्रदान करता है। यदि आप 12वीं के बाद मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन NEET नहीं देना चाहते, तो AIIMS के ये पैरामेडिकल कोर्स आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकते हैं।

इस पोस्ट में हम AIIMS द्वारा संचालित पैरामेडिकल कोर्स, उनकी अवधि, फीस, होस्टल चार्ज और अन्य खर्चों की जानकारी विस्तार दिया गया है।

Paramedica Courses Details 2026

पैरामेडिकल कोर्स कितने प्रकार के होते हैं और उन्हें करने में कितना समय लगता है?

एम्स जैसे देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में B.Sc नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्सेज कई प्रकार के होते हैं, जिनकी अवधि (कोर्स ड्यूरेशन) अलग-अलग होती है। कौन सा मेडिकल कोर्स कितने साल या महीनों का होता है — इसकी जानकारी नीचे दी गई टेबल में उपलब्ध है। कैंडिडेट्स को अपनी ज़रूरत, रुचि और उपलब्ध समय के आधार पर यह तय करना चाहिए कि वे कौन सा कोर्स करना चाहते हैं। सही कोर्स का चुनाव कर के ही भविष्य की दिशा तय की जा सकती है।

एम्स में उपलब्ध सभी पैरामेडिकल और बी.एससी नर्सिंग कोर्सेज की लिस्ट उनकी कोर्स ड्यूरेशन के अनुसार नीचे टेबल में दी गई है। इसे जरूर देखें।

CourseCourse Duration
B.Sc. (Hons.) Nursing4 साल
B.Sc. Nursing (Post-Basic)2 साल
Bachelor of Medical Radiology and Imaging Technology4 साल
B.Sc. in Dental Operating Room Assistant3.5 साल
B.Sc. in Dental Hygiene3.5 साल
B.Sc. in Operation Theatre Technology3.5 साल
B.Sc. (Hons.) Medical Technology in Radiography3 साल

Also, Read: NEET 2026: नीट की तैयारी कैसे करें | टॉपर्स की Strategy

AIIMS Paramedical Courses After 12th

AIIMS से पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है? AIIMS से B.Sc नर्सिंग करने के लिए कोर्स की ट्यूशन फीस ₹200 होती है, जबकि अन्य पैरामेडिकल कोर्स की फीस लगभग ₹300 से ₹400 प्रति सेमेस्टर होती है। बाकी कोर्सेस की फीस आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं।

CoursesTuition FeesPot Money
B.Sc. (Hons.) Nursing600 रुपये960 रुपये
B.Sc. Nursing (Post-Basic)200 रुपये480 रुपये
Bachelor of Medical Radiology and Imaging Technology300 रुपयेजानकारी नहीं
B.Sc. Dental Operating Room Assistant300 रुपये720 रुपये
B.Sc. Dental Hygiene300 रुपये720 रुपये
B.Sc. Operation Theatre Technology300 रुपये720 रुपये
B.Sc. (Hons.) Medical Technology in Radiographyजानकारी नहीं720 रुपये

अन्य शुल्क:

  • पंजीकरण शुल्क: 25 रुपये
  • सुरक्षा निधि (रिफंडेबल): 100 रुपये
  • हॉस्टल सिक्योरिटी (रिफंडेबल): 1000 रुपये
  • नर्सिंग छात्रों के लिए अनिवार्य मेस शुल्क: 700 रुपये प्रति माह
  • नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी उपयोग हेतु (वैकल्पिक): 50 रुपये

Paramedica Courses Internship

भारत में कुल 17 एम्स (AIIMS) संस्थान हैं, जहां पैरामेडिकल और बी.एससी नर्सिंग जैसे कोर्स कराए जाते हैं। इन कोर्सों को करने के बाद छात्रों के लिए इंटर्नशिप करना अनिवार्य होता है। अधिकांश कोर्सों के बाद लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक की इंटर्नशिप जरूरी होती है।

कुछ कोर्सों में 6 महीने की इंटर्नशिप AIIMS में ही करनी होती है, जबकि शेष 3 या 6 महीने की इंटर्नशिप किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से करनी पड़ती है। उदाहरण के लिए, AIIMS ऋषिकेश में पढ़ने वाले छात्रों को 6 महीने की इंटर्नशिप AIIMS ऋषिकेश में तथा बाकी 6 महीने की इंटर्नशिप किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से करनी होती है।

AIIMS अपने कुछ पैरामेडिकल कोर्स के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड भी देता है, हालांकि यह सुविधा सभी कोर्सों में नहीं होती। फिलहाल, बी.एससी ऑप्टोमेट्री और बी.एससी मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सों में स्टाइपेंड उपलब्ध है। इसके अलावा, छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हॉस्टल की सुविधा कुछ AIIMS संस्थानों में उपलब्ध होती है, जबकि कुछ में यह सुविधा नहीं दी जाती। इसलिए कोर्स में एडमिशन से पहले संबंधित AIIMS संस्थान की सुविधाओं की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।

Career Scope In paramedical courses after 12th

पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद मेडिकल फील्ड में इसके क्या स्कोप होते हैं और कहां नौकरी मिलती है यह जानना सभी छात्रों के लिए जरूरी है। सबसे पहली बात यह है कि पैरामेडिकल कोर्स एक टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स होता है। इसे करने के बाद किसी भी कैंडिडेट को आसानी से अस्पतालों, क्लीनिकों और पैथोलॉजी लैब्स में नौकरी मिल सकती है। यह कोर्स करने के बाद छात्र छोटे या बड़े शहर — कहीं भी कार्य कर सकते हैं।

कैंडिडेट को मिलने वाली जॉब उनके कोर्स की स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए, पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद निम्नलिखित पदों पर नौकरी मिल सकती है:

  • मेडिकल लैब टेक्नीशियन
  • रेडियोलॉजी असिस्टेंट
  • ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन
  • नर्सिंग स्टाफ
  • डायग्नोस्टिक सेंटर टेक्नीशियन
  • हॉस्पिटल एडमिन सपोर्ट स्टाफ

इस फील्ड में स्कोप अच्छा है और अनुभव बढ़ने के साथ जॉब के और भी बेहतर अवसर सामने आते हैं।

Paramedical Courses After 12th Salary

एम्स से पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद कैंडिडेट की शुरुआती सैलरी कितनी होती है या वह कितना कमा सकता है — यह सवाल लगभग हर स्टूडेंट के मन में जरूर होता है। पैरामेडिकल कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट को इंटर्नशिप करनी होती है। इस दौरान कुछ कोर्सों में स्टाइपेंड भी दिया जाता है। जो छात्र एम्स में इंटर्नशिप करते हैं, उन्हें कॉलेज की ओर से स्टाइपेंड दिया जाता है, लेकिन यह सुविधा सभी कोर्सों में नहीं होती। वहीं, यदि कोई छात्र किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर्नशिप करता है, तो स्टाइपेंड की राशि उस संस्थान या मेडिकल कॉलेज पर निर्भर करती है।

इंटर्नशिप पूरी करने के बाद कैंडिडेट्स को मेडिकल इंस्टिट्यूट, अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब्स में जॉब मिलती है, जहां शुरुआती सैलरी लगभग ₹15,000 से ₹30,000 प्रति माह होती है। यदि कैंडिडेट ने एम्स से पढ़ाई की है और किसी बड़े शहर में नौकरी करता है, तो यह सैलरी ₹50,000 या उससे अधिक भी हो सकती है। साथ ही, अनुभव और कौशल बढ़ने के साथ यह सैलरी कुछ ही महीनों में तेजी से बढ़ती है, और कई मामलों में यह ₹1 लाख प्रति माह से भी अधिक हो जाती है।

Also, Read: NEET 2026 Registration: नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा ?, फीस, एग्जाम डेट, और डॉक्यूमेंट्स.

AIIMS जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से पैरामेडिकल कोर्स करना न केवल गर्व की बात है, बल्कि यह एक मजबूत करियर की नींव भी रखता है। कम फीस, उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण और देश के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल में प्रशिक्षण मिलने के कारण ये कोर्स युवाओं के लिए एक शानदार अवसर बन चुके हैं।

यदि आप मेडिकल सेक्टर में जल्दी और स्थायी करियर की तलाश में हैं, तो AIIMS के पैरामेडिकल कोर्स आपके लिए आदर्श विकल्प हैं।

FAQs

प्रश्न 1: पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर: AIIMS में अधिकतर Paramedical Courses की अवधि 3 साल होती है, और इसके बाद 1 साल का अनिवार्य इंटर्नशिप होता है।

विशेष रूप से, AIIMS Rishikesh में यह नियम लागू होता है: 3 साल पढ़ाई + 1 साल इंटर्नशिप = कुल 4 साल

प्रश्न 2: पैरामेडिकल का फॉर्म कब निकलेगा 2025 में?

उत्तर: AIIMS Paramedical Courses 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 8 अप्रैल 2025 से शुरू हुए थे और 7 मई 2025 तक भरे गए थे। अगर आप 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो फॉर्म अप्रैल 2026 के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। यह तिथि अपेक्षित (tentative) है।

प्रश्न 3: पैरामेडिकल सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: पैरामेडिकल फील्ड में सैलरी जॉब प्रोफाइल और संस्थान पर निर्भर करती है। औसतन एक फ्रेशर को ₹18,000 – ₹35,000 प्रतिमाह सैलरी मिलती है।

कुछ प्रमुख कोर्स की अनुमानित शुरुआती सैलरी:

  • B.Sc Medical Lab Technology: ₹20,000 – ₹30,000/माह
  • B.Sc Radiology: ₹25,000 – ₹40,000/माह
  • B.Sc Operation Theatre Technology: ₹18,000 – ₹28,000/माह

सरकारी नौकरी में यह सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार और अधिक हो सकती है।

प्रश्न 4: एम्स पैरामेडिकल फॉर्म 2025 की फीस कितनी थी?

उत्तर: AIIMS Paramedical Entrance Exam 2025 की आवेदन फीस निम्नलिखित थी:

Category  – Registration Fees

General / OBC – ₹1,500/-

SC / ST / EWS  – ₹1,200/-

PwBD   –   No Fees

फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

प्रश्न 5: एम्स पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर: AIIMS के अनुसार पैरामेडिकल कोर्स की अवधि है, 3 साल पढ़ाई + 1 साल का इंटर्नशिप, यानी कुल 4 साल। इंटर्नशिप में 6 महीने AIIMS (मूल संस्था) से और 6 महीने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से की जा सकती है।

प्रश्न 6: सबसे अच्छा पैरामेडिकल जॉब कौन सा है?

उत्तर: कुछ लोकप्रिय और करियर में उन्नति देने वाले पैरामेडिकल जॉब्स:

  • Radiology & Imaging Technologist – उच्च मांग, अच्छी सैलरी
  • Operation Theatre Technologist (OT Technician) – अस्पतालों में स्थायी भर्ती
  • Medical Laboratory Technologist (Lab Technician) – सरकारी व निजी लैब में अवसर
  • Optometrist – क्लीनिक व ऑप्टिकल इंडस्ट्री में काम
  • Cardiac Care Technician – हार्ट हॉस्पिटल्स में विशेष मांग

इनमें से Radiology, Lab Technician और OT Technician को सबसे अच्छा और स्थायी जॉब विकल्प माना जाता है।

Brijesh K Yadav

Brijesh Kumar Yadav is an experienced teacher and content creator with over 10 years of professional experience. He is the founder of BestFunda.com, a platform dedicated to guiding students from 10th, 12th, and graduation levels. Brijesh provides valuable career advice through blogs, videos, and social media. As an entrepreneur and career coach, he is passionate about helping students make informed decisions and build successful futures.

Leave a Comment