Student Preparing For JEE Mains 2025

JEE Mains 2025 Exam dates: कब होंगे Session-1और Session-2 के परीक्षाएँ।

JEE Mains 2025 Exam dates: जेईई मेंस 2025 के एग्जाम के बस कुछ ही दिन और रह गए हैं एनडीए ने एग्जाम डेट्स को अनाउंस कर दिया है जेईई मेंस 2025 22 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगा यह परीक्षा तेरा अलग भाषाओं में इंग्लिश हिंदी आसामी बंगाली गुजराती कन्नड़ मलयालम मराठी ओरिया पंजाबी तमिल तेलुगू एंड उर्दू में भी संचालित होगी इस साल जेम्स 2025 की परीक्षा में लगभग 15 लाख बच्चे बैठे की उम्मीद है जो कि पिछले साल से ज्यादा होगी 2024 में कुल 12 लाख बच्चों ने इस परीक्षा मैं भाग लिया था

Jee Mains 2025 Exam Dates Session 1

जेईई मेंस 2025 सेशन 1 का एग्जाम 22 जनवरी से होने को तय है इस साल भी यह परीक्षा एनडीए द्वारा आयोजित की जाएगी परीक्षा पूरी तरीके से ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी जिसके लिए देशभर में अलग-अलग शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे

JE Mains 2025 Attempt

जेईई मेंस 2025 कुल कितने अटेम्प्ट मिलेंगे अगर बात करें कल अटेंड की तो किसी भी स्टूडेंट को जी मैंस में कुल तीन अटेम्प्ट ही मिलते हैं जिसमें से एक अटेम्प्ट वह अपने 12th की परीक्षा के साथ एवं बाकी की दो अटेम्प्ट ट्वेल्थ पास के बाद दे सकता है इस साल भी जी मेंस के अटेम्प्ट को लेकर एनडीए की तरफ से परीक्षा में कोई भी चेंज नहीं किया गया है पहले की तरह इस बार भी जी मैंस में खुलता नहीं अटेम्प्ट होंगे. हर साल यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है पहला सेशन जनवरी में तथा दूसरा सेशन अप्रैल महीने में आयोजित होता है कोई छात्र दोनों ही सेशन को अटेंड कर सकता है या किसी एक को अटेंड कर सकता है बेस्ट परफॉर्मेंस के अकॉर्डिंग उसे काउंसलिंग में कॉलेज अलॉट किया जाता है.

अगर किसी छात्र को या कंफ्यूजन होगी नंबर आफ एटम्स और सेशन के बीच तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि 1 साल में दो सेशन होते हैं जिसमें से किसी विशेषण या दोनों सेशन को स्टूडेंट दे सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर अगर समझ तो तीन अटेम्प्ट का मतलब है अगर किसी बच्चे ने 2024 में 12th पास किया है तो वह 2023 और 2026 की परीक्षाओं में बैठ सकता है मतलब यह की किसी भी अटेंप्ट के दोनों सेशन में भाग ले सकता है.

JEE Mains 2025 Session 2 Exam Dates

इस साल जेईई मेंस 2025 सीजन 2 के एग्जाम्स 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक चलेंगे दूसरे सेशन का एग्जाम अप्रैल के सेकंड वीक से चालू हो जाएगा इसी वक्त लगभग बोर्ड के एग्जाम खत्म हो रहे होते हैं जब जी मैंस 2025 का एग्जाम शुरू होगा.

JEE Mains 2025 Exam Shift

हर बार की तरह इस बार भी जई मैन्स 2025 की परीक्षा दो शिफ्ट में होंगे और हर शिफ्ट में एग्जाम टाइम 3 घंटे मिलेंगे। पहले शिफ्ट पहला शिफ्ट मॉर्निग शिफ्ट होगा जो की 9 बजे से लेकर 12 बजे तक चलेगा इस शिफ्ट के लिए एग्जाम सेंटर पर एंट्री 7: 30 से 8: 30 चलेगा। वही दूसरा शिफ्ट 3 बजे से लेकर 6 बजे तक चलेगा इस शिफ्ट में एंट्री टाइम 2 बजे से 2: 30 तक होंगे।

Also, Read

JEE Main 2025 Total Registration: Slowest Start Than Ever. Only 5.5 Lakhs Student Register This Year.

JEE Mains 2025 की तैयारी कैसे करे?

जेईई मेंस 2025 का प्रिपरेशन किस प्रकार करें कि अच्छा स्कोर प्राप्त हो सके. तो चलिए आपको हम बताते हैं कि बचे हुए कम टाइम में भी आप अच्छा स्कोर कैसे प्राप्त कर सकते हैं। तो सबसे पहले हम बात करेंगे कुछ छोटे-छोटे ट्रिक के बारे में जिसे आपको अपने तैयारी में शामिल कर लेना है। चलिए समझते है स्टेप बी स्टेप।

Step -1 सबसे पहले आपको यह देखना है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ तीनों में से किस सब्जेक्ट के साथ आप सबसे ज्यादा कंफर्टेबल है और फिर उन सब्जेक्ट को अपने सहजता के हिसाब से अरेंज कर लें। जैसे मान लीजिए किसी बच्चे को केमिस्ट्री सबसे आसान लगती है और फिर मैथ पढ़ना आसान लगता है और लास्ट में उसे फिजिक्स पढ़ना अच्छा लगता है, क्योंकि अगर सब्जेक्ट के साथ अपने कंफरटेबल को जान लिया जाए तो उसमें आने वाले क्वेश्चंस को भी आसानी से अटेंड किया जा सकता है यहां पर केवल क्वेश्चन को सॉल्व करने से मतलब नहीं है बल्कि अधिक से अधिक क्वेश्चन को कम टाइम में सॉल्व करना है जिससे कि JEE Mains 2025 Score को मैक्सिमाइज किया जा सके।

Step-2 अब उन चैप्टर का लिस्ट बनाएं जो आपको पहले से तैयार है और थोड़ी बहुत मेहनत करने से अच्छा स्कोर मिल सकता है ऐसे चैप्टर पर ज्यादा फोकस करें तथा ऐसे चैप्टर जिनको आपने अभी तक नहीं पढ़ा है ऐसे चैप्टर को अवॉइड करें या उसे बाद में पढ़ने के लिए छोड़ दें.

जिन चैप्टर को आपने चुना है उसके बेसिक कॉन्सेप्ट को एक बार रिवाइज करें और JEE Mains Previous Year Question Paper को चैप्टर वाइज सॉल्व करें तथा मैक्सिमम से मैक्सिमम क्वेश्चन सॉल्व करने की कोशिश करें जैसे कि उसे चैप्टर से आने वाले सारे क्वेश्चंस के टाइप्स आपको मालूम चल सके और कम टाइम में उसे आप अटेंड कर सके।

चैप्टर वाइज टेस्ट देने के साथ हर सप्ताह एक फुल टेस्ट देना न भूलें, क्योंकि मॉक टेस्ट देने से आपको अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस के बारे में पता चलेगा। पूरे सप्ताह में एक मॉक टेस्ट पर्याप्त रहेगा। अगर आप किसी सब्जेक्ट में ज्यादा कंफर्टेबल हैं या आपके फंडामेंटल्स अच्छे हैं, तो आप दो टेस्ट भी दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा से ज्यादा समय अपने बेसिक्स को रिवाइज करने और प्रैक्टिस करने में लगाएं, न कि खुद का सेल्फ एनालिसिस करने में, जो आपका समय बर्बाद कर सकता है।

इतना करने के बाद, यदि समय बचता है, तो ऐसे चैप्टर्स को टारगेट करें जो थोड़े कठिन लगते हैं लेकिन हाई-स्कोरिंग हैं। उन चैप्टर्स को समय निर्धारित करके कम समय में खत्म करें और उनके पीवाईक्यू (पिछले वर्ष के प्रश्न) को हल करने की कोशिश करें। साथ ही, सभी फॉर्मूलों को एक जगह लिखना न भूलें।

यह सभी कदम उठाने के बाद, आप अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

आपकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं!

FAQs

जेईई मेन्स 2025 की तारीख क्या है?

जेईई मेन्स 2025 का पहला सेशन का एग्जाम 22 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगा जबकि दूसरे सेशन का एग्जाम 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक चलेगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में संचालित होगी और हर शिफ्ट में स्टूडेंट्स को 3 घण्टे मिलेंगे।


क्या जेईई 2025 से 75% मानदंड हटा दिया गया है?

नहीं, जेईई 2025 में भी पहले की ही भांति 75% मानदंड मान्य होगी। 75% क्राइटेरिया को हटाने को लेकर NTA ने कोई आदेश नहीं दिया है।

जेईई मेन्स 2025 में कितने रजिस्ट्रेशन होते हैं?

जेईई मेन्स 2025 का इस साल के कुल रेजिस्टशन लगभग 13 लाख तक जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *