IBPS RRB Vacancy 2024: आईबीपीएस आरआरबी में ग्रामीण बैंक के विभिन्न पदों ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल-1, ऑफिसर-स्केल-2,और ऑफिसर स्केल-3 के लिए कुल 9995 पदों पर भर्ती कर रहा है जो कैंडिडेट बैंक में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. कि वह ग्रामीण बैंक में एक अच्छे पद पर नौकरी पा सकते हैं. अगर आप भीग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट या ऑफिसर बनना चाहते हैं तो लास्ट डेट से पहले फॉर्म अप्लाई करना ना भूले. 7 जून से हीफॉर्म भरे जाने की प्रक्रियाशुरू हो गई है जो की 27 जून 2024 को खत्म हो जाएगी।
IBPS RRB Important Date
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 7 जून 2024
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जून 2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जून 2024
- प्रारंभिक परीक्षा तिथि: अगस्त 2024
- प्रवेश पत्र उपलब्धता: परीक्षा से पहले
- द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि: कार्यक्रम के अनुसार
IBPS RRB Last Date To Apply 2024 | ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
IBPS RRB 2024 की फॉर्म भरे जाने के अंतिम तारिख 27 जून 2024 है जो कैंडिट बैंकिंग के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है वो अंतिम तारिख से पहले आवेदन जरूर कर दे और फीस भी 27 जून 2024 तक जमा करा दे जिससे की उनका एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह से कम्पलीट हो सके।
IBPS RRB Application Fees | आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसीकास्ट के लिए आईबीपीएस आरआरबी का एप्लीकेशन फीस 850 रुपए और SC/ST/ PH कैंडिडेट के लिए 175 रुपए है. छात्रअपना एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, ई-चालानकैश कार्ड, द्वारा कर सकते हैं. जो कैंडिडेट फॉर्म भरना चाहते है वे जल्दी जल्दी फॉर्म को भर कर उसका फीस जरूर भर दे क्यों की अगर आप ने फॉर्म भर दिया लेकिंग फी सबमिट नहीं की तो फॉर्म आधिकारिक रूप से फिल नहीं मन जायेगा तो अंतिम तारीख से पहले फॉर्म को भर कर फीस जरूर सबमिट कर दे.
आवेदन शुल्क
- IBPS RRB 13th भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
- Gen / OBC: ₹850
- SC / ST / PH: ₹175
IBPS RRB 2024 Eligibility | पात्रता एवं मानदंड
IBPS RRB 2024 Age Limit
- IBPS RRB 2024 Office Assistant Age Limit: आईबीपीएस आरआरबी 2024के ऑफिस असिस्टेंटकी एज लिमिट 18 से 28 वर्ष हैजिन कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच है वहऑफिस असिस्टेंट पद के लिए योग्य माने जाएंगे
- IBPS RRB 2024 Officer Scale-1 Age Limit: आरआरबी 2024के ऑफिसर स्केल 1 पद के लिएएज लिमिट 18 से30 वर्ष हैजिन कैंडिडेट की आयु18 से 30 वर्ष के बीच है वह इस पद के लिएयोग्य माने जाएंगे
- IBPS RRB 2024 Officer Scale-2 Age Limit: आरआरबी 2024के ऑफिसर स्केल-2 पद के लिए एज लिमिट 18 से 40 वर्ष है जिन कैंडिडेट की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है वह इस पद के लिएयोग्य माने जाएंगे
IBPS RRB 2024 Qualification | योग्यता
Post Name | Total Post | Eligibility |
Office Assistant | 5585 | Bachelor’s Degree in any Stream from any recognized University of India. |
Officer Scale 1 | 3499 | Bachelor’s Degree in any Stream from any recognized University in India. |
Officer Scale 2 General Banking | 496 | Bachler Degree in Agriculture/ Horticulture /Dairy / Animal /Veterinary Science /Engineering with two years of Experience |
Officer Scale 2 Information Technology | 94 | Bachelor’s Degree in Electronics / Communication / CS / IT with at least 50% marks and one year of experience. |
Officer Scale 2 Charted Accountant Officer | 60 | Passed CA from ICAI India and one year of experience |
Officer Scale 2 Law Officer | 30 | Bachler Degree in law with at least 50% marks and 2 year of experience |
Treasury Officer Scale 2 | 21 | CA Degree or MBA in Finance with 2 years of experience |
Marketing Officer Scale 2 | 11 | MBA in Marketing with one year of Experience |
Agriculture Officer Scale 2 | 70 | Bachler Degree in Agriculture/ Horticulture /Dairy / Animal /Veterinary Science /Engineering with two year of Experience |
Officer Scale 3 | 129 | Bachelor’s Degree in any Stream with a minimum of 50% marks from any recognized University in India and 5 years of experience. |
How to fill IBPS RRB form 2024? | फॉर्म कैसे भरे?
आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) फॉर्म 2024 को भरने की प्रक्रिया को निम्नलिखित चरणों में विभाजित किया जा सकता है। यहां एक विस्तृत गाइड है जिससे आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं:
आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) फॉर्म 2024 को भरने को भरने के लिए आप को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और वह जा कर सबसे पहले रेसिसट्रेशन करना होगा। फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
- सबसे पहले www.ibps.in वेबसाइट पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें:
- होमपेज पर “CRP RRBs” लिंक पर क्लिक करें।
- “Click Here for New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी मूल जानकारी जैसे नाम, संपर्क विवरण और ईमेल आईडी भरें।
- एक अस्थायी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उत्पन्न होगा। इन्हें नोट कर लें।
Login करे
अपने नई जेनेरेट की हुई आई डी और पॉसवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन करे, जैसे ही लॉगिन करेंगे आप के सामने एक एप्लीकेशन विंडो ओपन हो जायेगा और अब आप फॉर्म भरना सुरु कर सकते है.
Application Form | फॉर्म भरना सुरु करे | Apply
- व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, जन्म तिथि आदि भरें।
- शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
- आप जिस आरआरबी और पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसका चयन करें।
- अपनी फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान, और हस्तलिखित घोषणा को निर्दिष्ट विनिर्देशों के अनुसार स्कैन करके अपलोड करें।
- सभी विवरणों को सावधानीपूर्वक जांचें।
- अंतिम सबमिशन से पहले आवश्यक संशोधन करें।
Fees Submission | आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि) से भुगतान करें।
- भुगतान सफल होने के बाद, एक ई-रसीद उत्पन्न होगी।
- आवेदन पत्र को सबमिट करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र और ई-रसीद का प्रिंटआउट लें।
IBPS RRB 2024 Important Documents | फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज
- फोटो: 20 KB से 50 KB, आयाम 200 x 230 पिक्सेल।
- हस्ताक्षर: 10 KB से 20 KB, आयाम 140 x 60 पिक्सेल।
- बाएं अंगूठे का निशान: 20 KB से 50 KB।
- हस्तलिखित घोषणा: 50 KB से 100 KB, नोटिफिकेशन में दिए गए पाठ के अनुसार।
- मोबाइल नंबर और वैलिड ईमेल आई डी
Also, Read
NEET Counselling 2024: Important Dates, Cut Off, Fees, and Documents Required.