BITSAT 2025 Registration: 21 जनवरी से भरे जायेंगे बिट्स पिलानी में एडमिशन के लिए फॉर्म।

Bitsat 2025 Registration Date and Application Form: जो छात्र इस साल 2025 में इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी सूचना यह है कि बिटसॅट 2025 का रजिस्ट्रेशन जल्दी ही शुरू होने वाला है, और इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होगी। BITSAT 2025 Application Form भरे जाने के लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट आ गया है। बिटसॅट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी 2025 से स्टार्ट होंगे। जो छात्र बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग या अन्य कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें बिटसॅट का एग्जाम पास करना होगा। बिटसॅट के मार्क्स के आधार पर ही मेरिट बनती है, जिस पर कैंडिडेट्स को बिट्स के कैंपस – बिट्स पिलानी, मुंबई, हैदराबाद, और गोवा कैंपस में एडमिशन मिलता है।

BITSAT का एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है, जिसमें सेशन 1 और सेशन 2 की परीक्षाओं में कुछ सप्ताह का गैप होता है। BITSAT Session 1 और Session 2 में मिले मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स को उनके मनचाहे कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। दोनों ही सेशन्स में, जिस सेशन में सबसे अधिक मार्क्स होते हैं, उसे एडमिशन के लिए कंसीडर किया जाता है।

BITSAT 2025 Registration Date and Application Form

BITSAT 2025 Registration Date:

BITS Pilani के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के अनुसार, BITSAT 2025 का रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगा, जोकि मार्च के अंतिम सप्ताह तक चल सकता है। BITSAT 2025 Registration Last Date को लेकर अभी तक बिट्स पिलानी की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

BITSAT 2025 Eligibility Criteria

बिट्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा है कि BITSAT 2025 Eligibility Criteria को लेकर जल्द ही सूचना जारी करेगा। BITSAT 2025 Admission Process और BITSAT 2025 Eligibility Criteria क्या होगा, इस चीज को लेकर बिट्स पिलानी की तरफ से जल्द ही गाइडलाइंस जारी की जाएगी। लेकिन हम यहां पर छात्रों को बताना चाहते हैं कि बिटसॅट 2025 एडमिशन प्रक्रिया और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगभग पिछले साल बिटसॅट 2024 की जैसी ही हो सकती है, जिसमें बहुत ज्यादा परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है।

BITSAT 2025 Application Form कैसे भरें?

BITSAT 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म कहां से और कैसे भरें, यह सवाल कई सारे बच्चों का हो सकता है, जिसका उत्तर हम यहां पर देंगे। आज के समय में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो गलत खबर देकर स्टूडेंट्स के लिए भ्रम पैदा करती हैं। हम बता दें कि स्टूडेंट्स को बिट्स पिलानी 2025 एडमिशन के लिए बिटसॅट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ता है, जिसमें फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।

21 जनवरी 2025 से बिट्स पिलानी में इंजीनियरिंग कोर्सेज के साथ अन्य प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए आधिकारिक रूप से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स बिट्स पिलानी की आधिकारिक वेबसाइट www.bitsadmission.com पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

Bitsat 2025 registration date and application form for btech

Leave a Comment