12वीं साइंस के बाद करियर को लेकर कन्फ्यूज हैं? 12th Ke Baad Kya Kare Science Student?

12th Ke Baad Kya Kare Science Student: 12वीं साइंस के बाद करियर को लेकर कन्फ्यूज हैं? PCM और PCB स्टूडेंट्स के लिए 2026 के बेस्ट करियर ऑप्शन, सैलरी, सरकारी नौकरी और सही फैसला कैसे लें – सब कुछ एक ही पोस्ट में।

साइंस मीडियम से 12वीं पास करने के बाद 12वीं के छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि वे किस फील्ड में अपना करियर बनाएं। कौन-कौन से करियर ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें अच्छा करियर और अच्छी सैलरी दोनों मिल सके।

आज के समय में डॉक्टर, इंजीनियर और वकालत जैसे पारंपरिक करियर ऑप्शन के साथ-साथ बहुत सारे नए और आधुनिक करियर ऑप्शन भी मौजूद हैं, जिनमें अच्छा पैसा, इज्जत और आगे बढ़ने के बहुत सारे अवसर मिलते हैं।

Table of Contents

12th Ke Baad Kya Kare Science Student? Career Guide 2026

आज इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि 12वीं पास करने के बाद छात्र आने वाले समय में किन-किन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं और आज की वर्तमान परिस्थिति में 2026 में कौन-से करियर ऑप्शन आगे चलकर अगले 10 से 20 सालों तक ऊंचाई पर रहने वाले हैं।

12वीं साइंस स्ट्रीम के दो मुख्य ग्रुप

साइंस मीडियम से 12वीं पास करने वाले छात्रों में मुख्य रूप से दो ग्रुप होते हैं। पहला ग्रुप वह होता है, जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पढ़ते हैं, जिसे PCM कहा जाता है।दूसरा ग्रुप वह होता है, जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पढ़ते हैं, जिसे PCB कहा जाता है। दोनों ही ग्रुप के छात्रों के लिए अलग-अलग करियर ऑप्शन मौजूद होते हैं।

कुछ करियर ऑप्शन ऐसे भी होते हैं, जिन्हें दोनों ही साइंस ग्रुप के छात्र अपना सकते हैं। जैसे साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में, खास तौर पर डिजिटल टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए मैथमेटिक्स का बैकग्राउंड होना बहुत जरूरी होता है। वहीं मेडिकल फील्ड में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों ही फील्ड के लिए 12वीं बायोलॉजी से पास करना जरूरी होता है।

अगर कोई छात्र सरकारी नौकरी की तरफ रुझान रखता है और आगे चलकर गवर्नमेंट जॉब करना चाहता है, तो यह जरूरी नहीं होता कि उसने 11वीं और 12वीं में PCM लिया हो या PCB। ज्यादातर सरकारी नौकरियों में साइंस और आर्ट्स दोनों स्ट्रीम के छात्रों के लिए अवसर खुले रहते हैं।

डिफेंस सर्विसेज जैसे NDA में एयर फोर्स और नेवल अकादमी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का होना जरूरी होता है, जबकि आर्मी विंग के लिए साइंस स्ट्रीम के PCB स्टूडेंट या फिर आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं।

अगर लीगल सर्विसेज जैसे वकालत के क्षेत्र में जाना है और आगे चलकर हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या सेशन कोर्ट में जज बनना है, तो 12वीं पास करने के बाद CLAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम पास करके देश की टॉप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त करके इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है।

इन सभी प्रोफेशनल कोर्सेज के अलावा होटल मैनेजमेंट, बीएससी नर्सिंग, फार्मेसी जैसे और भी कई करियर ऑप्शन मौजूद हैं। छात्र 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स जैसे डिप्लोमा इन डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, पॉलिटेक्निक और आईटीआई जैसे कोर्स भी कर सकते हैं, जहां से सैकड़ों करियर ऑप्शन खुलते हैं।

12th पास करने के बाद अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन कैसे डिसाइड करें

अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन डिसाइड करने के लिए सबसे पहले अपने इंटरेस्ट को समझना बहुत जरूरी है। साथ ही जिस भी करियर फील्ड में आपका इंटरेस्ट बन रहा है, उस फील्ड के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है कि आगे चलकर उस क्षेत्र में किस तरह का डेवलपमेंट होगा, सैलरी कितनी होगी और लाइफस्टाइल कैसी होगी।

कोई भी करियर चुनने से पहले खुद से सिर्फ 5 सवाल पूछिए:

  1. मुझे किस चीज में मजा आता है
  2. मैं किस चीज में अच्छा हूँ
  3. 5 साल बाद इस फील्ड का भविष्य क्या है
  4. इसमें कितनी सैलरी मिल सकती है
  5. क्या मैं इसे लंबे समय तक कर सकता हूँ

अगर इन 5 सवालों के जवाब मिल गए, तो आपका करियर भी मिल जाएगा।

12th के बाद जिस क्षेत्र को आप चुनते हैं, उसी क्षेत्र में आपको अपना पूरा जीवन बिताना होता है। इसलिए यह फैसला बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए। अक्सर छात्रों को 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद यह कन्फ्यूजन होता है कि कौन-सा प्रोफेशन उनके लिए बेहतर रहेगा, जिससे उनकी सभी उम्मीदें और ख्वाहिशें पूरी हो सकें और वे अपने पैरों पर खड़े होकर एक आजाद और सुकून भरी जिंदगी जी सकें।

अपने करियर ऑप्शन को चुनने के लिए छात्रों को अलग-अलग करियर ऑप्शंस के बारे में जानना और समझना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करनी चाहिए, लोगों से बात करनी चाहिए और ऑनलाइन ब्लॉग पोस्ट पढ़कर तथा यूट्यूब पर वीडियो देखकर अलग-अलग ऑप्शन को एक्सप्लोर करना चाहिए। तभी आप सही डिसीजन ले सकते हैं। करियर चुनना कोई मजाक की बात नहीं है। यह फैसला बहुत होशियारी और समझदारी से लेना चाहिए।

Also, Read: CUET Exam 2026 क्या होता है? 12th के बाद Central और State University में एडमिशन कैसे मिले?

12th के बाद साइंस स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर ऑप्शंस की पूरी लिस्ट

अब हम आपके लिए फील्ड वाइज सभी करियर ऑप्शंस को टेबल के रूप में विस्तार से बता रहे हैं।

इंजीनियरिंग फील्ड के कोर्स (Degree और Diploma)

CourseTypeDuration
B.Tech / BEDegree4 साल
Diploma in EngineeringDiploma3 साल
Computer Science EngineeringDegree4 साल
Artificial IntelligenceDegree4 साल
Data ScienceDegree4 साल
Mechanical EngineeringDegree4 साल
Civil EngineeringDegree4 साल
Electrical EngineeringDegree4 साल

मेडिकल फील्ड के कोर्स (PCB स्टूडेंट्स के लिए)

CourseTypeDuration
MBBSDegree5.5 साल
BDSDegree5 साल
BAMSDegree5.5 साल
BHMSDegree5.5 साल
B.Sc NursingDegree4 साल
GNM NursingDiploma3 साल
DMLTDiploma2 साल

मैनेजमेंट और बिजनेस फील्ड के कोर्स

CourseDuration
BBA3 साल
MBA2 साल
Hotel Management4 साल
Digital Marketing6 से 12 महीने

Also, Read: AIIMS Delhi MBBS Admission 2026: Eligibility, NEET Cut-Off, Required Marks & Complete Process

Law फील्ड के कोर्स

CourseDuration
BA LLB5 साल
B.Com LLB5 साल
LLB3 साल

डिफेंस और गवर्नमेंट जॉब ऑप्शन

ExamCareer
NDAArmy, Navy, Air Force
SSCCentral Government Jobs
BankingPO, Clerk
RailwayTechnical और Non-Technical Jobs

डिप्लोमा और स्किल बेस्ड कोर्स

CourseDuration
ITI1 से 2 साल
Polytechnic3 साल
Web Development6 से 12 महीने
Graphic Designing6 से 12 महीने

आने वाले 10 से 20 वर्षों में सबसे ज्यादा स्कोप वाली फील्ड

Artificial Intelligence
Data Science
Cyber Security
Robotics
Biotechnology
Renewable Energy
Cloud Computing
Digital Healthcare

12वीं साइंस के बाद करियर चुनते समय जल्दबाजी बिल्कुल न करें। जिस भी फील्ड में आपका इंटरेस्ट हो, उसी फील्ड में आगे बढ़ें। सही जानकारी, सही मार्गदर्शन और सही फैसले के साथ आप अपने भविष्य को मजबूत बना सकते हैं।

FAQs

Q1. 12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा करियर कौन सा है

Ans: आज के समय में AI, इंजीनयरिंग, मेडिकल, डेटा साइंस और मैनेजमेंट को सबसे अच्छा करियर माना जाता है।

Q2. साइंस लेने के बाद हम क्या-क्या बन सकते हैं

Ans: Doctor, Engineer, Scientist, Software Developer, Data Analyst, IAS Officer, Pilot, Lawyer जैसे कई प्रोफेशन चुने जा सकते हैं।

Q3. 12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट गवर्नमेंट जॉब कैसे करें

Ans: SSC, Banking, Railway, NDA, Teaching और State PSC के जरिए साइंस स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

Q4. साइंस में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है

Ans: AI Engineer, Doctor, Data Scientist और Software Engineer को साइंस की सबसे हाई सैलरी जॉब माना जाता है।

Brijesh K Yadav

Brijesh Kumar Yadav is an experienced teacher and content creator with over 10 years of professional experience. He is the founder of BestFunda.com, a platform dedicated to guiding students from 10th, 12th, and graduation levels. Brijesh provides valuable career advice through blogs, videos, and social media. As an entrepreneur and career coach, he is passionate about helping students make informed decisions and build successful futures.

Leave a Comment