IBPS Clerk 2025 Registration: 10227 पदों पर बंपर भर्ती फीस, पात्रता और सैलरी की पूरी डिटेल.

IBPS Clerk 2025 Registration: IBPS Clerk 2025 Application Form का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS Clerk 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो कैंडिडेट इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वह 1st अगस्त 2025 से 21th अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

IBPS क्लर्क 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। यदि आप यह परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपकी मिनिमम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यही होगी. इस एग्जाम में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।

IBPS Clerk Vacancy 2025

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने 31 जुलाई 2025 को IBPS क्लर्क के 10,227 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार IBPS क्लर्क की कुल 10,227 वैकेंसी हैं, जो देश के 11 राष्ट्रीय बैंकों में निकाली गई हैं।

इन बैंकों में शामिल हैं पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन बैंक और केनरा बैंक। इन सभी बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए IBPS एक संयुक्त परीक्षा आयोजित करता है, जो पूरी तरह ऑनलाइन (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) होती है।

Also, Read: SSC CGL 2025 Tier-1 Postponed: क्या SSC CGL परीक्षा की डेट बदली जाएगी? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल खबर का सच?

IBPS Clerk Registration Fees

IBPS क्लर्क 2025 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए फीस इस प्रकार है:

  • जनरल, ओबीसी और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए ₹850
  • SC/ST और PwD कैंडिडेट्स के लिए ₹175

फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। जो उम्मीदवार IBPS क्लर्क 2025 का फॉर्म भरना चाहते हैं, वे IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरते समय फीस जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा आपका फॉर्म पूरा नहीं माना जाएगा। इसलिए आखिरी तारीख का इंतज़ार न करें समय रहते अपना फॉर्म और फीस दोनों जरूर जमा करें।

यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है:

  • प्रीलिम्स परीक्षा – यह अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी।
  • मेंस परीक्षा – यह नवंबर 2025 में आयोजित होगी।

IBPS Clerk Age Limit 2025

आईबीपीएस क्लर्क का फॉर्म भरने के लिए किसी भी कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए, चाहे वह मेल हो या फीमेल। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाती है। ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 साल, एससी/एसटी को 5 साल और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 10 साल की छूट मिलती है।

IBPS Clerk Age Relaxation

  • ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 3 साल
  • एससी/एसटी कैंडिडेट को 5 साल
  • पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को 10 साल का एज रिलैक्सेशन मिलता है।
  • देश की सेवा (Armed Forces) में रह चुके कैंडिडेट्स को 3 साल और एससी/एसटी कैंडिडेट जो दिव्यांग हैं, उन्हें 8 साल का रिलैक्सेशन मिलता है।
  • अगर किसी महिला का कानूनी रूप से तलाक हो चुका है, तो जनरल के लिए 35, ओबीसी के लिए 38 और एससी/एसटी के लिए 40 साल तक का रिलैक्सेशन मिलता है।

Also, Read: SSC CGL Post List And Salary 2025: एसएससी सीजीएल में किस पोस्ट पर मिलती है कितनी सैलरी?

IBPS Clerk Exam Date 2025

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2025 की अक्टूबर महीने में वहीं मेंस परीक्षा नवंबर के महीने में आयोजित की जाएगी। जल्द ही एग्जाम डेट के बारे में भी IBPS घोषणा करेगा। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम डेट्स और अन्य अपडेट्स के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें ताकि किसी जरूरी जानकारी से चूक न हो।

IBPS Clerk Salary 2025

आईबीपीएस क्लर्क की शुरुआती बेसिक सैलरी ₹20,050 होती है। इसके अलावा बैंक अपने कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के अलाउंसेज़ जैसे HRA, DA, TA आदि भी देता है। इन सभी को मिलाकर शुरुआती चरण में आईबीपीएस क्लर्क की इन-हैंड सैलरी लगभग ₹40,000 से ₹42,000 तक होती है। हालांकि यह सैलरी पोस्टिंग लोकेशन और वहां की महंगाई दर के अनुसार थोड़ी बहुत कम या ज़्यादा हो सकती है।

IBPS Clerk Exam Pattern

आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है – पहला चरण होता है प्रीलिम्स एग्जाम और दूसरा चरण होता है मेन एग्जाम। प्रीलिम्स एग्जाम में कुल तीन सेक्शन होते हैं: इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 प्रश्न, और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस तरह कुल 100 प्रश्न होते हैं, जिनमें हर सवाल 1 अंक का होता है। गलत उत्तर पर 0.25 (1/4) मार्क्स की निगेटिव मार्किंग होती है। परीक्षा की कुल अवधि 1 घंटे की होती है, जिसमें हर सेक्शन के लिए 20-20 मिनट निर्धारित होते हैं। सेक्शन-वाइज टाइम लिमिट अनिवार्य होती है।

Prelims Exam Pattern

SectionNo. QuestionsMaximum MarksTime
English Language303020 Min
Numerical Ability353520 Min
Reasoning Ability353520 Min
Total 10010060 Min

महत्वपूर्ण बातें:

  • सभी प्रश्न Objective Type (MCQ) होंगे।
  • हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
  • सेक्शनल टाइमिंग लागू होगी।

IBPS Clerk Mains Exam Pattern 2025

आईबीपीएस क्लर्क मेन एग्जाम में चार मुख्य सेक्शन होते हैं: जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड (कंबाइंड), और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड। इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, और सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 120 मिनट (2 घंटे ) का समय दिया जाता है। इसमें भी सेक्शन वाइज टाइम लिमिट लागू होती है और निगेटिव मार्किंग भी रहती है।

SectionTotal QuestionsMaximum MarksTime
General/Financial Awareness405020 Min
General English404035 Min
Reasoning Ability & Computer Aptitude406035 Min
Quantitative Aptitude355030 Min
Total155200120 Min

FAQs

IBPS Clerk 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

IBPS Clerk 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होकर 21 अगस्त 2025 तक चलेगी।

2. IBPS Clerk परीक्षा की आयु सीमा क्या है?

सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाती है।

3. IBPS Clerk की प्रारंभिक सैलरी कितनी होती है?

शुरुआती बेसिक सैलरी लगभग ₹20,050 होती है। भत्तों सहित इन-हैंड सैलरी ₹40,000 से ₹42,000 तक हो सकती है।

 4. IBPS Clerk परीक्षा की अंतिम तिथि क्या है?

प्रीलिम्स परीक्षा 4th, 5th, 11th अक्टूबर 2025 में और मेन्स 29th नवंबर 2025 में आयोजित होगी।

IBPS Clerk 2025 आवेदन शुल्क कितना है?

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए ₹850 और SC/ST/PwD के लिए ₹175 शुल्क देना होगा।

Dear Reader: इस पोस्ट में लिखी गई जानकारी तमाम मीडिया सोर्सेज और IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है किसी भी तरह के त्रुटि मिलाने पर अपना सुझाव कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।

Brijesh K Yadav

Brijesh Kumar Yadav is an experienced teacher and content creator with over 10 years of professional experience. He is the founder of BestFunda.com, a platform dedicated to guiding students from 10th, 12th, and graduation levels. Brijesh provides valuable career advice through blogs, videos, and social media. As an entrepreneur and career coach, he is passionate about helping students make informed decisions and build successful futures.

Leave a Comment