NEET 2026 Registration: नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा ?, फीस, एग्जाम डेट, और डॉक्यूमेंट्स.

NEET 2026 Registration: NEET ka form kab aayega? जानिए नीट ऑनलाइन फॉर्म 2026 के रजिस्ट्रेशन डेट, फीस, एग्जाम डेट, योग्यता और जरूरी डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।

भारत में केंद्रीय और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों छात्र NEET परीक्षा की तैयारी करते हैं। उनमें से केवल कुछ ही छात्र क्वालिफाई कर पाते हैं और उन्हें विभिन्न मेडिकल कोर्सेज — जैसे कि MBBS, BDS, BAMS आदि में एडमिशन लेने का मौका मिल पाता है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में भारत में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर लगभग 780 मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें मेडिकल क्षेत्र में सबसे अधिक डिमांड में रहने वाला कोर्स MBBS है, जिसकी कुल सीटें लगभग 1,18,190 हैं। इस साल कुल 22 लाख छात्रों ने NEET 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि उनमें से केवल 12 लाख छात्र ही परीक्षा को क्वालिफाई किया। अगर आप का भी सपना डॉक्टर बनाने का है तो NEET 2026 का एग्जाम पास कर अपने सपने को साकार कर सकते है।

NEET 2026 का एग्जाम देने के लिए NEET Exam 2026 के बारे में पूरी जानकारी कर लेना आवश्यक है। इस पोस्ट में आपको NEET रजिस्ट्रेशन कब से स्टार्ट होगा और ऑनलाइन फॉर्म कब भरे जायेंगे, फॉर्म भरने के लिए कौन -कौन से जरूरी डाक्यूमेंट्स लगेंगे, तथा एग्जाम कब होगा इन सब की जानकारी डिटेल में मिलेगी।

NEET 2026 Application Form

NEET 2026 का ऑनलाइन फॉर्म कब से भरा जाएगा? फॉर्म भरने की फीस कितनी होगी? नीट 2026 की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के मन में ऐसे कई सवाल होंगे। चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि नीट का फॉर्म कब आएगा और इसका रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा।

पिछले वर्षों के ट्रेंड्स को देखें तो NEET का एप्लीकेशन फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन साल के अंत में दिसंबर के महीने में NTA द्वारा जारी किया जाता है, और इसके बाद, जनवरी के पहले सप्ताह से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, जो कि आमतौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक चलती है। इसी तरह, NEET 2026 का एप्लीकेशन फॉर्म भी जनवरी 2026 के पहले सप्ताह से भरा जाना प्रारंभ हो सकता है।

Note: नीट की तैयारी कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ NEET के फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज- जैसे आधार कार्ड, Cast certificate, EWS और Pwd certificate को बनवा कर रेडी रखें चहिये या यदि इनमें कोई गलती हो तो समय रहते सही करवा लें, ताकि परीक्षा के समय उन्हें अनावश्यक भाग-दौड़ न करनी पड़े और उनकी NEET 2026 की तैयारी पर कोई असर न पड़े।

DetailsInformation
Exam NameNEET UG 2026 (National Eligibility cum Entrance Test)
Conducting BodyNTA (National Testing Agency)
Official Websitehttps://neet.nta.nic.in
Notification Release DateExpected: December 2025
Registration Start DateExpected: January 2026 (1st week)
Registration Last DateExpected: February 2026 (1st or 2nd week)
Admit Card ReleaseApril 2026 (Tentitive)
Exam DateMay 2026 (1st Sunday – Tentative)
Mode of ExamOffline (Pen & Paper Based)
Exam Duration3 hours 20 minutes
Eligibility Criteria12th passed or appearing with PCB group
Exam Languages13 languages (Hindi, English, Urdu, Gujarati, Marathi, etc.)
Number of AttemptsNo attempt limit

NEET 2026 Registration Details

  • NEET 2026 Registration Notification: 15 दिसंबर 2025 के बाद कभी भी जारी हो सकता है।
  • NEET 2026 Registration Start Date: जनवरी 2026 के पहली सप्ताह में (Tentitive)
  • NEET 2026 Registration Last Date: नीट 2026 के रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारिख 31 जनवरी 2026 (Tentitive) हो सकती है.

Note: रजिस्ट्रेशन डेट और एग्जाम डेट के बारे में सटीक जानकरी NEET 2026 के notification जारी होने के बाद ही मालूम चल पायेगी। ऊपर दिए गए आँकड़े पिछले वर्षो के आधार पर दिए गए है।

NEET 2026 Eligibility Criteria

NEET 2026 का एग्जाम देने के लिए NEET aspirants को नीचे दिए गए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना चाहिए। तभी वे NEET का फॉर्म भर सकते हैं और एग्जाम देने के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए योग्य माने जा सकते हैं। कृपया नीचे दिए गए NEET 2026 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ें।

Educational Qualification: NEET 2026 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन में कैंडिडेट का फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए या वह 2026 में 12वीं बोर्ड का एग्जाम दे रहा हो।

Minimum Marks in 12th: NEET 2026 एग्जाम देने के लिए 12th board में कितने मार्क्स होने चाहिए? यह सवाल कई लोगो का होता है। NEET एग्जाम के लिए क्लास 12th के बोर्ड एग्जाम में जनरल और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए कम से कम 50% मार्क्स से पास होना अनिवार्य होता है, और PwD (General/EWS) के कैंडिडेट्स के लिए यह सीमा 45% है। वही आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स जैसे OBC, SC, ST और PwD छात्रों के लिए 12वीं बोर्ड में कम से कम 40% मार्क्स होना अनिवार्य है।

NEET 2026 Age Limit: NEET 2026 का एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु को लेकर फिलहाल कोई सीमा निर्धारित नहीं है। न्यूनतम आयु के केस में, कैंडिडेट का 31 दिसंबर 2025 तक 17 वर्ष पूरा होना आवश्यक है, तभी वह NEET 2026 का फॉर्म भरने के लिए योग्य होगा।

  • NEET 2026 Age Limit For General: NEET 2026 के लिए जनरल कैंडिडेट का न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।
  • NEET 2026 Age Limit for OBC: NEET 2026 के लिए OBC कैंडिडेट का न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।
  • NEET 2026 Age Limit SC/ST: NEET 2026 के लिए SC/ST कैंडिडेट का न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।

Nationality: भारतीय नागरिक, NRI, OCI, PIO और विदेशी छात्र सभी नीट का एग्जाम देने और भारत में मेडिकल की पढाई करने के लिए पात्र हैं। कोई भी विदेशी नागरिक भारत में आकर MBBS/BDS/ या अन्य मेडिका कोर्स कर सकता है।

Also, Read:NEET 2025: भारत में MBBS के लिए 50 सबसे बेस्ट सरकारी मेडिकल कॉलेज।

NEET 2026 Exam Date

आधिकारिक रूप से NEET 2026 Exam Date अभी निर्धारित नहीं है लेकिन पिछले कई वर्षो से नीट के परीक्षा मई के पहले सफ्ताह के रविवार को या कह सकते है है की मई के 1st Sunday को आयोजित होती है, अतः नीट 2026 का एग्जाम मई के 1st Sunday को आयोजित होगी।

  • NEET 2026 Exam Date: 3 मई 2026 (Tentitive)
  • Exam Time: सुबह 2:00 से 5:20 बजे तक
  • NEET 2026 Mode of Exam: अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नीट परीक्षा ऑफलाइन (पेन-पेपर मोड) में आयोजित की जाएगी।

NEET 2026 Admit Card

NEET 2026 का एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 2 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। इसे NTA की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि: अप्रैल 2026 के तीसरे या चौथे सप्ताह में। डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, रोल नंबर, रिपोर्टिंग टाइम और निर्देश दिए होंगे।

परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार, पैन कार्ड आदि) और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना अनिवार्य है।

NEET 2026 Result

NEET 2026 का रिजल्ट परीक्षा के लगभग 1 महीने बाद घोषित किया जाएगा। परिणाम की संभावित तिथि: जून 2026 के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में। रिजल्ट NTA की वेबसाइट पर लॉगिन करके देखा जा सकता है।

NEET स्कोरकार्ड में कुल प्राप्त अंक, रैंक, कटऑफ और क्वालीफाई स्टेटस दिया जाएगा। रिजल्ट के आधार पर ही ऑल इंडिया काउंसलिंग और राज्य काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होती है।

NEET Ka Form Kaise Bhare

नीट का फॉर्म कैसे भरा जाता है? ऑनलाइन फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस क्या है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है. अक्सर ऐसा होता की छात्र फॉर्म भरने को लेकर परेशान होने लगते है कि NEET 2026 का फॉर्म कैसे भरें? जब की नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीक थोड़ा लम्बा जरूर होता है लेकिन इससे बड़े ही आसानी से भरा जा सकता है। इस पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया है, जिसे पढ़कर कैंडिडेट खुद ही NEET 2026 का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Note: छात्र कृपया ध्यान दें कि NEET 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अभी जारी नहीं किए गए हैं। इसके लिए दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि हर साल दिसंबर के महीने में ही नोटिफिकेशन जारी होता है और जनवरी के महीने से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से NEET 2026 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही फॉर्म भरे जाने की विंडो आधिकारिक वेबसाइट पर ओपन होगी, जिस पर कैंडिडेट अपना फॉर्म भर पाएंगे।

NEET 2026 Registration Process

  • Step 1: Official Website पर जाएँ
  • Step 2: Nw Registration करें
  • Step 3: Application Form भरें
  • Step 5: Registration Fee का भुगतान करें
  • Step 6: Confirmation Page डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें

Documents Required For 2026 Application Form

अब बात करते हैं कि नीट का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?, क्योंकि बिना सही डॉक्यूमेंट्स के NEET का फॉर्म नहीं भरा जा सकता। कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट ऐसे होते हैं, जिनकी स्कैन कॉपी NEET 2026 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त अपलोड करनी पड़ती है और अपने सही डिटेल्स को भरना होता है। NEET का फॉर्म भरे जाने से पहले छात्रों को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को रेडी कर लेना चाहिए, जिससे फॉर्म भरते समय किसी तरह की समस्या ना हो। नीचे दिए जरूरी दस्तावेजों को जरूर ठीक करवा कर रख ले।

  1. Aadhar Card या अन्य वैध ID/ Phota ID
  2. 10th और 12th Marksheet / Certificates
  3. Passport size Phot (recent, white background)
  4. Signature
  5. Category Certificate
  6. Pwd Certificate
  7. Income Certificate
  8. Domecile certificate

NEET Form Ke Liye Documents और Specificatoin

NEET का फॉर्म भरते वक्त जिन डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होता है, उनके लिए स्पेसिफिक साइज और स्पेसिफिकेशन क्या होनी चाहिए — इसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में दी गई है। कृपया ध्यान से पढ़ें।

Document TypeGuidelines
Photograph– Size: 10 KB – 200 KB
– Background: White
– Must be a recent colored photograph
– No cap or sunglasses allowed
– Should be recently taken
Signature– Size: 4 KB – 30 KB
– Signature must be done with a black pen on white paper
– Scan and upload in JPEG format
Other Documents– Qualifying Certificate
– Thumb Impression (if required)
– Must be uploaded in PDF or JPEG format

Category Wise NEET 2026 Registration Fees

चलिए अब आपको बताते हैं कि कैटेगरी वाइज — जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी और एससी-एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए NEET 2026 के फॉर्म भरने के लिए कितनी फीस लगेगी। जनरल कैंडिडेट को ₹1800, ओबीसी और EWS कैटेगरी के लिए ₹1700 तथा SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹1000 फीस हो सकती है।

CategoryRegistration Fees (₹)
General₹1800
OBC / Gen-EWS₹1700
SC / ST / PwD₹1000
NRI₹9500

Fee submit करने के लिए कैंडिडेट नीचे दिए गए किसी भी payment method का इस्तेमाल कर सकते है।

  • Credit/Debit Card
  • Net Banking
  • UPI या PAYTM

NEET का फॉर्म भरते वक़्त इन गलतियों से बचे

  1. Multiple Registrations – एक ही नाम और मोबाइल नंबर पर एक से अधिक बार रजिस्ट्रेशन न करे क्यों कि ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो सकता है।
  2. फोटा साफ और विज़िबल होना चाहिए चेहरा क्लियर दिखना चाहिए ? टोपी पहन कर या फैंसी चश्मा पहन कर फोटो न खिचवाये, ध्यान रखे फोटो में चहरे का सामने वाला भाग ठीक से दिखे।
  3. फीस भुकतान करना न भूले, फीस भुकतान न होने की स्थिति में रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जायेगा और फीस जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड जरूर कर ले ये आगे भविष्य में काम आएगा।
  4. फॉर्म पूरा भर जाने के बाद उसे फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार जरूर चेक कर ले कि कही कोई नाम या फिर किसे और चीज में कोई गलती तो नहीं हुयी।
  5. कैंडिडेट अपने एक ईमेल आई डी बना ले और उसे ही इस्तेमाल करे क्यों की ये आगे हमेसा काम आएगा और मोबाइल नंबर न होने के स्थिति में अपने पेरेंट्स या घर के किसे भाई या बहन का मोबाइल नंबर इस्तेमाल करे जिससे OTP प्राप्त हो सके।

Final Verdict

NEET की तैयारी कर रहे छात्र लगातार NEET 2026 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट को जानने के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें या नीचे दिए गए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें, जहां पर लेटेस्ट अपडेट पोस्ट किए जाते हैं। NEET रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी लगातार आपको प्रदान की जाती रहेगी, जिससे किसी भी तरह की अपडेट आपसे छूटने न पाए। NEET की तैयारी करने के साथ-साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को व्यवस्थित ज़रूर कर लें, जिससे आगे चलकर तैयारी प्रभावित न होने पाए।

NEET पूरे भारत का सबसे बड़ा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है, जिसमें लगभग 22 से 23 लाख छात्र प्रतिवर्ष भाग लेते हैं, जिनमें से कुछ ही छात्र इस परीक्षा को क्वालीफाई कर अपने सपने को साकार कर पाते हैं।

यह एग्जाम बहुत ही कॉम्पिटिटिव माना जाता है, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सिलेबस से कुल 180 सवाल पूछे जाते हैं, जो कि कुल 720 मार्क्स के होते हैं। इसमें बायोलॉजी से सबसे ज्यादा — कुल 90 क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 सवाल आते हैं।

एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए NEET की तैयारी कर रहे छात्र अपनी तैयारी को शेड्यूल करें, जिससे कि उनके अच्छे से अच्छे मार्क्स आ सकें। तभी उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट सुनिश्चित हो पाएगी।

FAQs

NEET 2026 का फॉर्म कब आएगा?

NEET 2026 का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिसंबर 2025 में जारी होने की संभावना है, और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जनवरी 2026 के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है।

NEET 2026 के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं में कितने प्रतिशत अंक होने चाहिए?

जनरल/EWS कैटेगरी: कम से कम 50%
OBC/SC/ST: कम से कम 40%
PwD जनरल: कम से कम 45%

NEET 2026 के लिए आयु सीमा क्या है?

कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए (31 दिसंबर 2025 तक), जबकि अधिकतम आयु सीमा पर फिलहाल कोई बाध्यता नहीं है।

NEET 2026 में कितने सवाल होते हैं और कितने मार्क्स का पेपर होता है?

कुल 200 में से 180 प्रश्न करने होते हैं, जो कि 720 अंकों का होता है। विषय अनुसार वितरण:
बायोलॉजी: 90 प्रश्न
फिजिक्स: 45 प्रश्न
केमिस्ट्री: 45 प्रश्न

NEET 2026 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं?

पासपोर्ट साइज फोटो (10 KB – 200 KB, सफेद बैकग्राउंड में)
हस्ताक्षर (4 KB – 30 KB, काले पेन से)
क्वालिफाइंग एग्जाम सर्टिफिकेट
थंब इंप्रेशन (यदि लागू हो)
डॉक्यूमेंट्स PDF या JPEG फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करने होते हैं।

Leave a Comment