NEET 2026 एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, पासिंग मार्क्स और योग्यता से जुड़ी हर एक जानकारी विस्तार से।

नीट क्या है, इस परीक्षा को कौन दे सकता है ? जानिए नीट 2026 एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, पासिंग मार्क्स, नेगेटिव मार्किंग, योग्यता से ले कर फॉर्म भरने और एग्जाम डेट तक हर सवालो के उत्तर विस्तार से।

भारत में लाखों छात्र हर साल डॉक्टर बनने का सपना लेकर अपनी पढ़ाई की शुरुआत करते हैं। यह सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक सेवा का माध्यम है, जो समाज में सम्मान, स्थिरता और आत्मसंतोष लाता है। लेकिन इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए सबसे पहले देश के सबसे बड़े मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET (National Eligibility cum Entrance Test) को पास करना पड़ता है।

NEET एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS, Veterinary, Nursing, और कई Paramedical Courses में दाखिला मिलता है।

आज के समय में मेडिकल फील्ड सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक Safe Career Option भी है, जिसमें Job Security, High Salary, और समाज में गहरी प्रतिष्ठा (Respect) मिलती है। यही कारण है कि हर साल NEET में लाखों छात्र बैठते हैं।

इस पोस्ट में आप जानेंगे ?

  • NEET क्या होता है?
  • NEET का एग्जाम कौन दे सकता है ?
  • NEET का फॉर्म कब भरे जाते है ?
  • NEET का Exam Pattern क्या है?
  • NEET में कितने Questions होते हैं और Total Marks कितने होते हैं?
  • MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स होने चाहिए ?
  • NEET 2026 की तैयारी कब और कैसे शुरू करें?

अगर आप एक बिगिनर हैं जो अभी 10th, 11th या 12th में पढ़ रहे हैं लेकिन डॉक्टर बनने का सपना है और यह बिल्कुल भी नहीं पता कि कैसे और क्या करना है, तो घबराएं नहीं। हम इस पोस्ट में सरल और साधारण भाषा में हर एक चीज की जानकारी विस्तार से देंगे।

NEET क्या होता है?

तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि नीट क्या होता है और इसका मतलब क्या है? सरल शब्दों में कहें तो NEET का फुल फॉर्म राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) होता है। यह एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जिसे हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा देश भर में आयोजित किया जाता है। ऐसे छात्र जो डॉक्टर बनना चाहते है उन्हें इस परीक्षा को पास करनी पड़ती है। इस परीक्षा को देने के लिए 12th में साइंस स्ट्रीम होना जरूरी है जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी से 12th board एग्जाम 50% से पास होना अनिवार्य है, अगर स्टूडेंट Minimum Elegibility Criteria follow करता है तो ही इस एग्जाम में बैठ पायेगा और एग्जाम के लिए योग्य माना जाएग।

नीट परीक्षा में प्राप्त रैंक के हिसाब से ही देश भर में केंद्रीय और राज्य स्तरीय सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल के विभिन्न कोर्स जैसे कि MBBS, BDS, BAMS इत्यादि में एडमिशन मिलता है.

नीट करने के फायदे | NEET Karne Ke Fayde

अगर आप यह सोच रहे हैं कि NEET का एग्जाम क्यों दें इसके क्या फायदे है तो हम आपको बता दें कि NEET Exam भारत की एकमात्र और सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा है जिसके माध्यम से 12वीं के बाद मेडिकल कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन मिलता है।

NEET के ज़रिए छात्र MBBS, BDS, BAMS, BHMS जैसे प्रमुख मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन पा सकते हैं। इन डिग्रियों को हासिल करने के बाद कैंडिडेट डॉक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकता है और एक अच्छी खासी इनकम भी जनरेट कर सकता है।

भारत जैसे देश में, जहाँ लगभग 140 करोड़ से अधिक की आबादी है, वहां हेल्थकेयर सेक्टर में अच्छे डॉक्टरों की बहुत बड़ी मांग है। इस प्रोफेशन में ना केवल एक सुरक्षित भविष्य मिलता है, बल्कि समाज में एक अलग ही इज्ज़त और पहचान भी प्राप्त होती है।

डॉक्टर को समाज में हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, क्योंकि वह लोगों की जान बचाने और उन्हें बेहतर जीवन देने का काम करता है। यही वजह है कि लाखों छात्र हर साल NEET Exam में बैठते हैं, ताकि वो अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकें।

NEET Exam Pattern 2026 in Hindi: Questions, Marking Scheme, And Total Attempt.

NEET 2026 उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे NEET ka paper kaisa hota hai, NEET me kitne subject hote hai, NEET me kitne question aate hai, और NEET ka paper kitne marks ka hota hai। साथ ही चर्चा करेंगे NEET पेपर की संरचना, मार्किंग स्कीम और नेगेटिव मार्किंग, पासिंग मार्क्स और यह भी कि NEET exam kitni baar de sakte hai।

NEET 2026 Exam Pattern In Hindi : NEET परीक्षा का पैटर्न क्या है?

नीट की तैयारी कर हर कैंडिडेट को NEET Exam Pattern 2026 को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए, नीट में कितने कितने सवाल आते है, कुल मार्क्स कितन होता है, नेगेटिव मार्किंग होती है या नहीं, एग्जाम के रियल क्वेश्चन पेपर को एनालिसिस कर डिफीकल्टी लेवल को परखना और सिलेबस को गहराई से जान लेना चाहिए। नीट एग्जाम की कुल अवधि 3 घंटे 20 मिनट होती है. NEET Exam में कुल 180 Questions होते है जो कि तीन अलग -अलग Subject से पूछे जाते है जिसमे Physics, Chemistry और Biology (Zology+Boteny) होता है। NEET की परीक्षा ऑफलाइन मोड में तथा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाती है।

NEET Exam Pattern in Hindi

SubjectTotal QuestionMarks
Physics45180
Chemistry45180
Biology90360
Total 180720

NEET Total Marks: नीट का पेपर कितने मार्क्स का होता है ?

NEET का पेपर कुल 720 अंकों का होता है। जिसमे 180 सवाल होते है और हर एक सवाल 4 मार्क्स का होता है, तो इस प्रकार देखे तो 180 x 4 = 720 मार्क का कुल पेपर होता है। नीट में टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज जैसे की Delhi AIIMS में एडमिशन लेना हो तो 720 में 720 टोटल मार्क्स चाहिए होता है।

NEET 2026 Subjects: नीट में कितने सब्जेक्ट होते है ?

NEET Exam 2026 में कुल तीन विषय होते है जिसमे फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और बायोलॉजी (Biology) है । बायोलॉजी में बॉटनी और जूलॉजी दोनों शामिल होते हैं। तीनो ही विषयों में क्लास 10th के साइंस से लेकर 11th और 12th science PCB के सिलेबस शामिल होता है जिनसे नीट में सवाल पूछे जाते है। नीट के तैयारी में NCERT बुक का काफी महत्व होता है, एग्जाम के दृस्टि से देखे तो जयादा तर सवाल NCERT के 11th और 12th के टेक्स्ट बुक से डिरेक्ल्टी पूछे जाते है।

NEET 2026 Total Questions: नीट में कितने क्वेश्चन आते है ?

NEET परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन छात्रों को केवल 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है। यह विकल्प देने का मकसद यह है कि यदि किसी छात्र को कोई टॉपिक कठिन लगे तो वह उस सेक्शन से कुछ प्रश्न छोड़कर बाकी उत्तर दे सके। NEET me kitne question aate hai यह जानना परीक्षा रणनीति तय करने में काफी सहायक होता है।

NEET 2026 Marking Scheme

नीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है, इस लिए यह परीक्षा और भी कठिन हो जाती है क्यों की गलत उत्तर देने पर टोलट मार्क्स में से कुछ मार्क्स की कटौती की जाती है। अभी तक के नीट एग्जाम पैटर्न में प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाते हैं, और गलत उत्तर पर -1 मार्क्स मिलते है यानि की एक मार्क्स टोटल मार्क्स में से काट लिए जाते है, तथा कोई भी आंसर न देने पर जीरो मार्क्स मिलते है। मार्किंग के हिसाब से भी यह परीक्षा कठिन मानी जाती है, क्यों की स्टूडेंट्स केवल वही सवाल में रिस्क ले सकते है जिसमे उन्हें पूरा कॉन्फिडेंस हो की आंसर सही है अन्यथा मार्क्स कट जाने का डर हमेशा मन में बना रहता है।

  • Correct Answer: +4 Marks
  • Wrong Answer: -1 Marks
  • No Answer: 0 Marks

Also, Read: NEET 2026 Registration: नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा ?, फीस, एग्जाम डेट, और डॉक्यूमेंट्स.

NEET Passing Marks 2026

NEET में पासिंग मार्क्स को percentile के रूप में निर्धारित किया जाता है। General category के कैंडिडेट के लिए यह 50th percentile है, OBC/SC/ST वर्ग को 40th percentile और PwD Category के लिए 45th percentile लाना अनिवार्य होता है. प्रत्येक वर्ष कुल छात्रों की संख्या और टॉप परसेंटाइल पाने वाले स्टूडेंट्स, और सब्जेक्ट वाइज पेरेंटीले के हिसाब से हर साल NEET passing marks बदलता रहता है।

CategoryQualifying PercentileExpected Passing Marks
General50th Percentile137+
OBC/SC/ST40th Percentile107+
PwD (General)45th Percentile120+

Also, Read: NEET 2025: भारत में MBBS के लिए 50 सबसे बेस्ट सरकारी मेडिकल कॉलेज।

NEET 2026 Eligibility in Hindi

अगर आप NEET 2026 की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहला सवाल यही होता है कि क्या आप इस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र (eligible) हैं या नहीं? यह जानना जरूरी है क्योंकि अगर आपकी Elegibility Criteria पूरे नहीं होते, तो आप फॉर्म भरने के बावजूद इस परीक्षा में नहीं बैठ पायेंगे।

NEET के लिए आयु सीमा 2026 | NEET Age Limit in Hindi

  • Minimum Age Limit: परीक्षा के वर्ष में 17 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए (31 दिसंबर 2026 तक)।
  • Maximum Age Limit: NEET 2026 के लिए फिलहाल अधिकतम आयु सीमा नहीं निर्धारित की गई है। लेकिन सामान्यत: 25 वर्ष (सामान्य वर्ग) और 30 वर्ष (आरक्षित वर्ग) तक फॉर्म भरने की अनुमति रहती है।

NEET के लिए शैक्षणिक योग्यता |Educational Qualification

  • उम्मीदवार को Physics, Chemistry और Biology (PCB) विषयों के साथ 12वीं पास करनी चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से English विषय भी अनिवार्य है।

NEET के लिए 12वीं में न्यूनतम प्रतिशत | NEET ke liye 12th me kitne percentage chahiye?

नीट का एग्जाम देने के लिए जनरल केटेगरी के छात्रों के लिए 12th क्लास में न्यूनतम 50% होना चाहिए, जब की OBC और SC/ST केटेगरी के छात्रों के लिए 40% मार्क्स होना चाहिए।

CategoryMinimum Percentage (%)
सामान्य वर्ग (General)50%
OBC/SC/ST40%
PWD उम्मीदवार45%

NEET Ke Liye 10th में कितने पर्सेंटेज चाहिए ?

NEET एग्जाम देने और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 10वीं कक्षा में न्यूनतम प्रतिशत को लेकर कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन 10वीं में English, Science और Math जैसे विषय अनिवार्य रूप से पास होने चाहिए।

अगर आप NEET 2026 की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि इस परीक्षा में बैठने के लिए आपकी पात्रता (eligibility) क्या होनी चाहिए। इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे NEET 2026 Eligibility, जिसमें शामिल हैं उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, जरूरी दस्तावेज़, अटेम्प्ट की सीमा और क्वालिफाइंग मार्क्स।

राष्ट्रीयता (Nationality)

NEET 2026 परीक्षा में निम्नलिखित उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं:

  • भारत के नागरिक (Indian Citizens)
  • OCI (Overseas Citizens of India)
  • NRI (Non-Resident Indians)
  • PIO (Persons of Indian Origin)
  • विदेशी नागरिक (Foreign Nationals)

आयु सीमा (NEET Exam Age Limit 2026)

  • न्यूनतम उम्र: 17 वर्ष (31 दिसंबर 2026 तक 17 वर्ष पूरे होने चाहिए)
  • अधिकतम उम्र: कोई ऊपरी सीमा नहीं है (NEET 2026 में अधिकतम उम्र की सीमा हटा दी गई है)

Also, Read: नीट 2025 में कम नंबर पर भी मिलेगा MBBS College? | MBBS College At Low Marks.

नीट में कितने चांस मिलते है। NEET Exam Kitni Baar De Sakte Hai

नीट का एग्जाम देने की कोई लिमिट नहीं है, कैंडिडेट नीट के एग्जाम जितनी बार देना चाहे वो दे सकते है। जीवन के किसी भी पड़ाव पर चाहे उम्र कुछ भी हो नीट परीक्षा पास कर मेडिकल कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है।

इसका एक तजा उदाहरण मौजूद है हाल ही में Times of India में छपी एक एक रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के तीन सीनियर सिटीजन्स जिनकी उम्र 60 से भी ज्यादा है इस साल नीट-2025 में एग्जाम पास किया और अपने डॉक्टर बनाने का सपना पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन भी लिया, उनमे से कोई वकील है तो कोई नर्स, डेंटिस्ट, और होमियोपैथी डॉक्टर। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल कुल 25 कैंडिडेट्स ऐसे है जिन्होंने 37+ की उम्र में नीट का एग्जाम पास किया। पूरा रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।

MBBS के लिए NEET में कितने मार्क्स होने चाहिए ?

सभी मेडिकल कोर्स में MBBS सबसे ज्यादा डिमांडिंग और लोक प्रिय कोर्स है। MBBS के डिग्री मिलाने के बाद कोई भी डॉक्टर किसी हॉस्पिटल में डॉक्टर की नौकरी कर सकता है, अपना क्लिनिक खोल सकता है या फिर आगे की पढाई के लिए मास्टर प्रोग्राम जैसे की MS, और MD जैसे कोर्सेज कर सकता है। लेकिन MBBS courses के लिए नीट में कितना मार्क्स होना चाहिए कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिल जाये ? सबसे पहले ये जान ले की सरकारी मेडिकल सेंट्रल लेवल पर और स्टेट लेवल पर अलग -अलग होते है, सेंट्रल मेडिकल कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में आल इंडिया कोटा के तहत एडमिशन मिलता है और राज्य के मेडिकल कॉलेज में उस राज्य के छात्रों के लिए सबसे जायद कोटा होता है जिस राज्य में वह कॉलेज है। साथ में केटेगरी वाइज आरक्षण से भी नीट कटऑफ पर फरक पड़ता है। मोटे तौर पर देखे तो किसी भी सरकारी राज्य स्तरीय या फिर केंद्रीय स्तर पर जनरल केटेगरी के छात्रों के लिए MBBS के लिए नीट में 720 मे से काम से काम 650 मार्क्स, पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के लिए 600 मार्क्स और SC/ST के लिए 550 मार्क्स जरूर होने चाहिए।

नीट का पेपर कैसा होता है? | Easy, Modrate Or Difficult

NEET Ka Paper Kaisa Aata Hai? यह जानने के लिए आपको पिछले वर्षों के Question Paper का विश्लेषण करना चाहिए। NEET में पूछे जाने वाले Questions के डिफीकल्टी लेवल Easy, Modrate और Difficult होता है। NEET में ज्यादातर क्वेश्चन NCERT की किताबों से आता है, विशेष रूप से बायोलॉजी में। अगर आप NCERT को गहराई से पढ़ते हैं, तो पेपर को बड़े ही आसानी से हल कर सकते है। विगत वर्षो के Questions को देखे तो इस परीक्षा में हर साल Difficulty level बढ़ता जा रहा है। साल दर साल बढ़ रहे कम्पटीशन और लिमिटे मेडिकल सीट्स के वजस से इस परीक्षा का लेवल बढ़ता जा रहा है। नीट एग्जाम की तैयारी करा रहे टीचर्स और एक्सपर्ट की मने तो नीट 2025 का एग्जाम अब तक का सबसे कठिन है। अगले साल नीट 2026 की परीक्षा कठिन होगी या आसान होगी ये तो वक़्त ही बतायेगा लेकिन एक्सपर्ट की मने तो अगले साल ये परीक्षा और भी कठिन होने वाली है।

NEET course details in Hindi | नीट के तयारी में कितना समय लगता है

NEET Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai: नीट की तयारी शुरू करने से पहले यह सवाल मन में आता ही है की नीट का कोर्स कितने साल का होता और इसमें कितना समय और पैसा खर्च होगा, क्यों की हर कोई जल्दी से पढाई ख़त्म करके एक अच्छी से नौकरी पाना चाहता है जिससे वो भी अपने लाइफ को अच्छे से एन्जॉय कर सके। ज्यादातर लोगो को नीट कोर्स और मेडिकल के कोर्सेज के बीच अंतर नहीं मालूम होता है और वे अक्सर कंफ्यूज होते है, दरअसल नीट कोर्स की कोई समय सीमा नहीं है, कुछ स्टूडेंट्स इस एग्जाम को एक साल की तैयारी में क्रैक कर देते है तो वही कुछ स्टूडेंट्स को दो साल या फिर तीन साल से भी ज्यादा का समय लगता है NEET Exam में अच्छे मार्क्स लेन में।

नीट पास करने के बाद नीट कटऑफ के अनुसार सरकारी या फिर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है, जिसमे कई सरे मेडिकल कोर्सेज होते है और उनको पूरा करने के लिए Course Duration अलग-अलग होता है। उदाहरण के तौर पर नीचे दिए गए मेडिकल कोर्स को देखे।

  • MBBS: 5.5 साल (4.5 साल अध्ययन + 1 साल इंटर्नशिप)
  • BDS: 5 साल
  • BAMS / BHMS / BUMS: लगभग 5.5 साल
  • Veterinary Sciences: लगभग 5 साल

Also, Read: NEET 2025: नीट में सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के लिए कितने नंबर चाहिए?

FAQ

डॉक्टर बनने के लिए 12th में कितने नंबर चाहिए?

डॉक्टर बनाने के लिए नीट का एग्जाम पास करा होता हो जिसके लिए 12th क्लास में 50% से पास हों जरूरी है वही SC/ST/PWD कैंडिडेट को 45% की आवश्यकता होती है।


NEET की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

नीट की तयारी शुरू करने का सही समय 11th होता है , जितने जल्दी नीट की तयारी शुरू कर देंगे उतना ही ज्यादा समय मिल पायेगा तैयरी में और एग्जाम भी आसानी से निकल जायेगा।

नीट में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

नीट पास करने के लिए जनरल केटेगरी को 50 परसेंटाइल और OBC/SC/ST कैंडिडेट को 40 परसेंटाइल लाना आवश्यक होता है।


डॉक्टर बनने के लिए 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

डॉक्टर बनाने के लिए 10th के बाद साइंस स्ट्रीम चुने जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी शामिल हो।

NEET का पेपर कितनी बार दे सकते हैं?

नीट का पेपर देने के लिए कोई एटेम्पट निर्धारित नहीं है कोई भी कैंडिडेट जो नीट एग्जाम के लिए एलेजिब्ले है वो जीतनी बार चाहे वतनी बार एग्जाम दे सकता है।


नीट में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है?

सरकारी कॉलेज पाने के लिए नीट में 720 में से काम से काम 600 मार्क्स होने चाहिए ? आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए 600 मार्क्स सेफ स्कोर माने जाते है लेकिन जनरल केटेगरी के लिए 650 + मार्क्स सेफ स्कोर माना जाता है।